24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपीपीएससी- 2018: अंकों की सूची जारी, अब पोस्ट का इंतजार

एमपीपीएससी- 2018: अंकों की सूची जारी, अब पोस्ट का इंतजार

2 min read
Google source verification
mppsc result 2018 list in hindi

mppsc result 2018 list in hindi

जबलपुर। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने शनिवार की शाम राज्य सेवा परीक्षा 2018 के परिणामों की घोषणा की। आयोग ने पीएससी मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के अंको की घोषणा की, वही ंपदों की सूची जारी होना शेष है। उम्मीदवारों को अपने-अपने अंको की जानकारी मिल चुकी है। अब सभी के बीच पद की सूची जारी होने का इंतजार है। इस बार कड़ा कॉम्पीटिशन सामने आएगा, क्योंकि 130 से ज्यादा उम्मीदवार ऐसे हैं, जिन्हें 900 से अधिक अंक प्राप्त हुए हैं। कुल 895 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। इस तरह टॉप पोस्ट के लिए कॉम्पीटिशन अधिक होने वाला है। एमपीपीएससी में अच्छे माक्र्स लाने वालों में शहर के कई उम्मीदवार शामिल हैं।

विफलता के बाद मिली सफलता की उड़ान
शहर की बेटी राजनंदिनी शर्मा को स्टेट में तीसरी रैंक प्राप्त हुई है। विजय नगर निवासी राजनंदिनी ने यह सफलता दूसरे प्रयास में हासिल की है। पिछली बार वे केवल मेंस क्वालिफाइ कर पाई थीं। कम माक्र्स आने की वजह से इंटरव्यू नहीं दे पाईं। शर्मा बताती हैं कि विफलता के बाद उन्होंने कड़ी मेहनत की। शुरुआती दौर में मेंटर सिद्धार्थ और अनिल गौतम से पढ़ाई की और बाद में सेल्फ स्टडी की। राजनंदिनी ने एनआइसी भोपाल से बीटेक किया है। वे अपनी इस सफलता का श्रेय पिता अखिलेश और मां तरुणा शर्मा को देती हैं।

श्रेयश गोखले- माक्र्स- 947/1575
ग्वारीघाट के समीप रहने वाले श्रेयश गोखले को पीएससी में 947 अंक प्राप्त हुए हैं। श्रेयश का यह दूसरा अटेम्प्ट था। वर्तमान में गोखले शाजापुर में असिस्टेंट डायरेक्टर उद्योग के पद पर कार्य कर रहे हैं। श्रेयश ने बताया कि वह अपनी जॉब से कुछ समय निकालकर अपनी तैयारी को देते थे, ताकि वे बेहतर पोस्ट पर काम कर पाएं।

विजय कुमार डेहरिया- माक्र्स- 930/1575
रांझी निवासी विजय कुमार डेहरिया ने 930 अंक प्राप्त किए हैं। विजय ने बताया कि यह उनका तीसरा प्रयास था। इससे पहले की प्रिपरेशन कुछ कमजोर रही, जिस वजह से वे बेहतर स्कोर नहीं कर पाए थे। इस बार उन्होंने ठान लिया था कि वे परीक्षा में जरूर सफल होंगे। डेहरिया ने बताया कि वे सिवनी जिले के लखनादौन के पास के एक गांव के रहने वाले हैं। जबलपुर में सीओडी में पदस्थ हैं।

उर्मिला लाल- माक्र्स- 914/1575
बिलहरी निवासी उर्मिला लाल को 914 अंक प्राप्त हुए हैं। उर्मिला ने बताया कि अब उन्हें केवल अपनी पोस्ट का इंतजार है। उन्होंने पीएससी क्रैक करने के लिए लगातार पढ़ाई में ध्यान दिया। जबलपुर में रहकर ही उन्होंने तैयारी की है। उर्मिला का कहना है कि इस बार उम्मीदवारों के बीच कड़ा मुकाबला होगा, क्योंकि टॉप मोस्ट पोस्ट लिमिटेड हैं।

रोहित विश्वकर्मा- माक्र्स- 901/1575
शहर के रोहित विश्वकर्मा को 901 अंक प्राप्त हुए हैं। वर्तमान में वे पनागर में सरकारी ऑफिसर के तौर पर पदस्थ हैं। रोहित ने बताया कि यह उनका तीसरा अटेम्प्ट था। जॉब के साथ-साथ में पॉकेट स्टडी करते रहे, जिससे वे अपनी प्रिपरेशन बेहतर तरीके से कर पाए। रोहित का कहना है कि अब उन्हें केवल अपनी पोस्ट का इंतजार है।