26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आखिर इनका दिल पसीजा और इस बेसहारा युवति को मिली पनाह

-सड़कों पर भटक रही थी ये युवती, पशु समान हो गया था इसका जीवन

less than 1 minute read
Google source verification
MPSLSA Secretary Giribala Singh set an example of humanitarianism

MPSLSA Secretary Giribala Singh set an example of humanitarianism

जबलपुर. एक युवती, बेसहारा युवती, जिसका जीवन पशु समान हो गया था। इधर-उधर भटक रही थी। पशुओं के पानी पीने के रखे गए पात्र से प्यास बुझाती रही। उसके ऐसे जीवन को देख कर भी लोग इधर-उधर से निकल जाते रहे। लेकिन एक दिन इस युवती पर नजर पड़ी राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की सदस्य सचिव गिरिबाला सिंह की। उसकी दशा देख गिरिबाला का दिल पसीज गया। उन्होंने उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया।

प्राधिकरण की सदस्य सचिव गिरिबाला सिंह बताती हैं कि साउथ सिविल लाइंस इलाके में घूम रही युवती के हालात देखकर उन्होंने तत्काल पुलिस थाने व मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट को सूचना दी। इसके बाद युवती को महिला पुलिस के जरिए उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। उन्होंने जनसामान्य से भी आग्रह किया कि बेसहारा घूमते ऐसे विक्षिप्तों की हरसम्भव मदद के प्रयास किये जाएं। इस सिलसिले में कोई कोताही न बरती जाए। बताया जा रहा है कि सड़कों पर इधर-उधर भटकने वाली युवती मानसिक रूप से विक्षिप्त है। यह जान कर इस मुद्दे को सरकार ने भी गंभीरता से लिया है।