जिला अदालतों में लंबित आपराधिक मुकदमों की संख्या में रीवा ने सतना को पीछे कर रखा है। उज्जैन, सागर व मुरैना जिलों का स्थान इनके बाद आता है। रीवा में दिसंबर मध्य तक लंबित आपराधिक प्रकरणों की संख्या 33000 थी। सतना में 30200, सागर में 30000 व मुरैना में यह आंकड़ा 27500 है।