1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागपुर की भाजपा नेत्री के जबलपुर से लापता होने से मचा हड़कंप, हत्या की आशंका

भाजपा नेत्री के परिजन ने हत्या कर शव हिरन नदी में फेंके जाने की आशंका जताई है। जबलपुर के अमित साहू उर्फ पप्पू के साथ भाजपा नेत्री सना खान ने करीब 6 महीने पहले की थी लव मैरिज।

2 min read
Google source verification
sana_khan.jpg

महाराष्ट्र के नागपुर की भाजपा नेत्री सना खान मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर से गायब हो गई है। भाजपा नेत्री के गायब होने से हड़कंप मचा हुआ है और इसी बीच भाजपा नेत्री के परिजन ने हत्या की आशंका भी जताई है। उनका कहना है कि सना उर्फ हिना 1 अगस्त को नागपुर से जबलपुर के लिए निकली थी। उसके जबलपुर में अमित साहू उर्फ पप्पू नाम के युवक के साथ रुकने की बात भी परिजन ने कही है। सना के लापता होने के बाद परिजन ने नागपुर में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी जिसके बाद से नागपुर पुलिस और परिजन जबलपुर में डेरा जमाए हुए हैं लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है।

6 महीने पहले की थी लव मैरिज
भाजपा नेत्री सना खान के भाई ने पुलिस को बताया है कि जबलपुर के बिलहरी इलाके में रहने वाले अमित साहू उर्फ पप्पू से सना ने करीब 6 महीने पहले कोर्ट मैरिज की थी। अमित साहू का एक ढाबा है। सना से आखिरी बार 2 अगस्त को सुबह साढ़े 6 बजे परिजन की बात हुई थी और उसके बाद से उसका फन बंद आ रहा है और न ही सना का कहीं कुछ पता चल रहा है। सना और अमित साहू एक-दूसरे को 2 साल से जानते थे। 6 महीने पहले कोर्ट मैरिज करने के बाद अपने परिवार वालों को अमित साहू के बारे में बताया था। सना के भाई व परिजन ने सना की हत्या कर उसकी लाश को हिरन नदी में फेंके जाने की आशंका जताई है।

यह भी पढ़ें- हनीमून पर दूल्हन ने ऐसा क्या किया की दूल्हे को बुलानी पड़ी पुलिस, पढ़े पूरी खबर

आखिर कहां हैं सना और पप्पू ?
एक तरफ परिजन लगातार सना की हत्या का आरोप लगा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ हफ्तेभर बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। न तो ये पता चल पाया है कि सना कहां हैं और न ही ढाबे वाला अमित उर्फ पप्पू साहू का पता पुलिस लगा पाई है। जांच के दौरान पुलिस ने संदेही अमित साहू के आशीर्वाद ढाबा में काम करने वाले नौकर को पकड़ा है। परिजन ने बताया कि नौकर ने यह बात कबूली है कि उसके मालिक का सना से झगड़ा हुआ था। मालिक की कार की डिग्गी खून से सनी थी। उसे उसने ही साफ किया था। कार में लाल रंग का बैग भी रखा था।
देखें वीडियो- क्या ग्राहक का खाना खा रहा है डिलेवरी बॉय ?