नैरोगेज ट्रेन बंद होने के साथ ही अब तक नैनपुर स्टेशन को मिले एशिया में नैरोगेज के सबसे बड़े जंक्शन का दर्जा भी समाप्त हो जाएगा। नैनपुर स्टेशन को नैरोगेज ट्रेन नागपुर, जबलपुर, बालाघाट और मंडला से जोड़ती थी। सबसे पुराने ट्रैक, ज्यादा क्षेत्र को कवर करने और चार दिशाओं से जुडऩे के कारण नैनपुर को सबसे बड़े नैरोगेज जंक्शन का दर्जा था।