
Navratri 2018
जबलपुर। मां जगत जननी दुर्गा देवी का आगमन पंद्रह दिनों के बाद होगा। इस बार माता पूरे दस दिनों के लिए भक्तों के घर आ रही हैं। उन्हें मनाने और प्रसन्न करने के लिए भक्त विविध प्रकार से पूजन अर्चन करेंगे। वहीं सार्वजनिक दुर्गा पंडालों में माता के आगमन की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। कहीं महल बनाया जा रहा है तो कहीं आधुनिकता की झलक दिखाई देगी।
ज्योतिषाचार्य पं. सचिनदेव महाराज के अनुसार सनातन परंपरा में अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा को शारदीय नवरात्रि शुरू होती है। इस बार नवरात्रि 10 अक्टूबर से शुरू होंगी, जो कि 19 अक्टूबर को दुर्गा विसर्जन से समाप्त होगी। नवरात्रि के नौ दिनों में मां के नौ रूपों की पूजा की जाती है। ऐसी मान्यता है कि मां दुर्गा का पूजन विवि सम्मत करने से माता प्रसन्न होती हैं। नवरात्रि के नौ दिन इतने शुभ होते हैं कि इस दौरान कोई भी शुभ कार्य करने के लिए मुहूर्त देखने की जरूरत नहीं पड़ती। इसलिए अधिकतर लोग वाहन, मकान, दुकान आदि इन्हीं दिनों में खरीदते हैं।
नवरात्रि के नौ दिन और देवी पूजा
10 अक्टूबर बुधवार 2018 - प्रतिपदा घट स्थापन एवं मां शैलपुत्री पूजा, मां ब्रह्मचारिणी पूजा
11 अक्टूबर बृहस्पतिवार 2018 - द्वितीया तिथि मां चंद्रघंटा पूजा
12 अक्टूबर शुक्रवार 2018- तृतीया तिथि मां कुष्मांडा पूजा
13 अक्टूबर शनिवार 2018 - चतुर्थी तिथि मां स्कंदमाता पूजा
14 अक्टूबरर रविवार 2018- पंचमी तिथि मां सरस्वती आह्वाहन
15 अक्टूबर सोमवार 2018 - षष्टी तिथि मां कात्यायनी पूजा
16 अक्टूबर मंगलवार 2018- सप्तमी तिथि मां कालरात्रि पूजा
17 अक्टूबर बुधवार 2018 - अष्टमी तिथि मां महागौरी पूजा, दुर्गा अष्टमी , महा नवमी
18 अक्टूबर बृहस्पतिवार 2018- नवमीं तिथि मां नवरात्री पारण
19 सितम्बर शक्रवार 2018 - मां दुर्गा विसर्जन, विजय दशमी
Published on:
25 Sept 2018 02:21 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
