18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

mission admission: NEET के एडमिट कार्ड जारी, PVFT के लिए एप्लीकेशन की 7 मई अंतिम तारीख

डिप्लोमा इन एनीमल हजबेंडरी एंट्रेंस टेस्ट भी 27 मई को

2 min read
Google source verification
cg vyapam results

demo picture

जबलपुर। प्रदेश के वेटरनरी और फिशरी कॉलेजों में दाखिले के लिए प्री वेटरनरी एंड फिशरी टेस्ट (पीवी एंड एफटी)होने जा रहा है। प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड इस एग्जाम को कंडक्ट कर रहा है। पीइबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर शेड्यूल अपडेट है। यह परीक्षा २७ मई को होने जा रही है, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। यदि आप भी इस परीक्षा का हिस्सा बनने जा रहे हैं तो ध्यान रखें कि आवेदन करने की अंतिम तारीख 7 मई है, वहीं आवेदन में त्रुटि सुधार के लिए 12 मई तक का वक्त दिया गया है।

वेटरनरी डिप्लोमा टेस्ट भी
प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने वेटरनरी और फिशरी के डिग्री पाठ्यक्रमों के साथ ही वेटरनरी एवं एनीमल हसबेंडरी डिप्लोमा कोर्स के एंट्रेंस एग्जाम की तिथि भी घोषित कर दी है। ये परीक्षा भी पीवीएफटी के दिन ही 27 मई को आयोजित की जाएगी। डिप्लोमा कोर्स के एंट्रेंस टेस्ट में शामिल होने के लिए उम्मीदवार 7 मई तक ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकेंगे। प्रदेश की एकमात्र वेटरनरी यूनिवर्सिटी का मुख्यालय शहर में स्थित है। वीयू द्वारा संचालित समस्त पाठ्यक्रम भी सिर्फ शहर में ही है। ऐसे में डिप्लोमा से लेकर वेटरनरी और फिशरी के डिग्री कोर्सेज में प्रवेश के लिए शहर से बड़ी संख्या में उम्मीदवार प्री टेस्ट में शामिल होते है।

नीट का टेस्ट 6 मई को
मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए 6 मई को होने वाले नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन(सीबीएसइ) द्वारा नीट परीक्षा के लिए बनाइ गइ ऑफिशियल वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकते हैं। उल्लेखनीय है कि एमबीबीएस और बीडीएस कोर्सेज में दाखिले के लिए नीट को महत्वपूर्ण माना जाता है। प्रदेश के मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में भी नीट की मैरिट के आधार पर उम्मीदवारों को दाखिले की पात्रता होती है। सीबीएसइ द्वारा एडमिट कार्ड जारी किए जाने के साथ ही इसके लिए निर्धारित किए गए परीक्षा केंद्रों ने भी एंट्रेंस एग्जाम की व्यवस्थाओं को लेकर तैयारियां तेज कर दी है।