
Big news: Super Specialty Hospital Medical jabalpur
neuro surgery : न्यूरो सर्जरी और पल्मोनरी मेडिसिन में मरीजों को अत्याधुनिक इलाज मुहैया कराकर नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज ने राष्ट्रीय स्तर पर अलग पहचान बनाई है। न्यूरो सर्जरी व पल्मोनरी मेडिसिन के दोनों सेंटर देश के अव्वल संस्थानों में शामिल हो गए थे। लेकिन एक का अपग्रेडेशन रुकने और दूसरे में अंदरूनी राजनीति के चलते इसकी साख को धक्का लगा है।
न्यूरो सर्जरी एक्सीलेंस स्कूल अस्पताल में ब्रेन में क्लॉटिंग, ब्रेन ट्यूमर, लकवा के गंभीर मरीजों को अत्याधुनिक उपचार के साथ नया जीवन दिया जा रहा है। पर्किनसन, डिस्टोनिया, कंपन, मिर्गी से पीड़ित मरीजों का डीप ब्रेन लीजनिंग तकनीक से उपचार होता है। इसके लिए न्यूरो सर्जरी विभाग में ओपीडी भी है। इस अस्पताल पर मरीजों का जबर्दस्त दबाव है। महाकोशल, विंध्य, बुंदेलखंड के गंभीर मरीज इलाज के लिए यहां आते हैं। कई बार मरीजों को बेड मिलना मुश्किल होता है। इसे देखते हुए अस्पताल का अपडग्रेडेशन किया जाना है। लेकिन ना तो यहां बेड की संया बढ़ पाई और ना ही नई मशीने मिली हैं।
देश में पल्मोनरी मेडिसिन से एमडी व डीएम की सर्वाधिक सीट वाला सेंटर राजनीति में फंस गया है। इस सेंटर में एमडी की 8 सीट हो गई थीं, जो घटकर 6 हो गई हैं। वहीं डीएम की 6 सीट पर भी खतरा मंडरा रहा है, क्योंकि यहां एक ही शिक्षक हैं। विशेषज्ञ डॉक्टर भी इस सेंटर को छोड़कर जा रहे हैं।
लंग्स के मरीजों को अत्याधुनिक इलाज मुहैया कराने व सुपरस्पेशलिस्ट डॉक्टर तैयार करने यह सेंटर शुरू किया गया था। डेढ़ साल तक यह सेंटर कुछ टीचरों के आपासी विवाद में उलझकर रह गया। अस्पताल में नियमित स्टाफ की नियुक्ति की दिशा में प्रयास नहीं हुए। इसके विपरीत जो आउटसोर्स कर्मचारी यहां सेवाएं दे रहे थे उन्हें भी हटा दिया गया। संविदा पर जो कर्मचारी रखे गए थे वे भी अब नहीं हैं। शुरुआत में जो उपकरण आए थे उनके अलावा अन्य आवश्यक उपकरण लाने भी प्रयास नहीं किए गए।
neuro surgery : सर्जरी के क्षेत्र में न्यूरो सर्जरी एक्सीलेंस अस्पताल की सौगात मिली थी, इस सेंटर विस्तार और अपग्रेडेशन आवश्यक है। ज्यादा संया में सुपरस्पेशलिस्ट चिकित्सक तैयार हो सकेंगे।
neuro surgery : जबलपुर को मेडिकल हब बनाना है तो आवश्यक है कि पल्मोनरी मेडिसिन एक्सीलेंस स्कूल अस्पताल में सुविधाओं का विस्तार हो, इसके साथ ही न्यूरो सर्जरी विभाग का अपग्रेडेशन हो।
Published on:
21 Jan 2025 11:48 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
