17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आजकल के लड़के-लड़कियों की शादी को देखकर बागेश्वर धाम भी हैरान, जानिए क्या कहा

जबलपुर के पनागर में आयोजित श्रीमदभागवत कथा का दूसरा दिन...

2 min read
Google source verification
bageshwar_dham.jpg

जबलपुर. बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री एक बार फिर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं। जबलपुर में पनागर में श्रीमदभागवत कथा के दूसरे दिन पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने जो बयान दिया है वो चर्चाओं का विषय बन गया है। दरअसल बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर ने कहा है कि आजकल उलटा जमाना आ गया है और लड़का-लड़का से और लड़की-लड़की से शादी कर रही है और हद तो ये है कि सरकार ने भी इसे मान्यता दे दी है।

ये बोले बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर
जबलपुर के पनागर में श्रीमदभागवत कथा के दूसरे दिन पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हनुमान जी बचाओ, पहले जमाना अच्छा था जब लड़के की शादी लड़की से होती थी लेकिन आजकल तो उलटा जमाना आ गया है। आजकल तो कार्ड पढ़ना पड़ता है कि लड़के की शादी लड़की से हो रही है या लड़के से। हम तो एक दिन सोच रहे थे, बताओ ऐसे ही युग में हमारा जन्म हुआ। जब लड़के-लड़के आपस में शादी कर रहे हैं। यह विदेश में बहुत चलता है। अब यह हमारे शहरों में होने लगा है और सरकार ने भी इसे मान्यता दे दी है।

यह भी पढ़ें- 28 मार्च तक चलेगी पं. प्रदीप मिश्रा की कथा, खचाखच भर गए पांडाल

धीरेन्द्र शास्त्री ने ये भी कहा
पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि वैसे ये ठीक भी है हमारे गांव में 2-3 लड़कों की शादी नहीं हो रही है। हम भी एक दिन बैठे-बैठे विचार कर रहे थे तो हमने कहा कि एक काम करो जब शादी नहीं हो रही तो तुम लोग आपस में शादी करवा लो। जब सरकार ने व्यवस्था बना ही दी है तो बढ़िया है। कम से कम मरेंगे तो ब्रह्माजी से यह तो नहीं कहेंगे कि हमारा विवाह नहीं हुआ।

देखें वीडियो- देखें वीडियो- बाघिन से जान बचाने पेड़ पर चढ़ा तेंदुआ