12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जबलपुर, कटनी, मैहर और सतना के लोगों को नई ट्रेन की सौगात, जानें टाइम टेबल

17 दिसंबर से बनारस से कन्याकुमारी के बीच नई ट्रेन की शुरुआत, काशी तमिल संगम एक्सप्रेस को पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

less than 1 minute read
Google source verification
new_train.jpg

जबलपुर, कटनी, मैहर और सतना के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। रेलवे ने नई ट्रेन संख्या 16367/16368 कन्याकुमारी–बनारस–कन्याकुमारी काशी तमिल संगम साप्ताहिक एक्सप्रेस चलाने का निर्णय लिया है I यह गाड़ी अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलकर पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर, कटनी, मैहर एवं सतना स्टेशनों पर रुकते हुए गंतव्य को जायेगी । दोनों तरफ से इस ट्रेन का स्टॉपेज जबलपुर, कटनी, मैहर और सतना में होगा। पीएम नरेन्द्र मोदी 17 दिसंबर को शाम 5.30 बजे कन्याकुमारी में इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ करेंगे।

ये होगा टाइम टेबिल
- गाड़ी संख्या 16368 काशी तमिल संगम एक्सप्रेस बनारस से नियमित तौर पर 24 दिसम्बर 2023 से प्रत्येक रविवार को शाम 16:20 बजे बनारस स्टेशन से प्रस्थान कर अगले दिन सोमवार को मध्य रात्रि 00.15 बजे सतना, 00.48 बजे मैहर, 01.55 बजे कटनी, 03.10 बजे जबलपुर आकर अगले दिन मंगलवार को शाम 21.00 बजे गंतव्य स्टेशन कन्याकुमारी पहुंचेगी।

- गाड़ी संख्या 16367 काशी तमिल संगम एक्सप्रेस कन्याकुमारी से नियमित तौर पर 28 दिसम्बर 2023 से प्रत्येक गुरुवार को शाम 20:30 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन शनिवार को दोपहर 13.15 बजे जबलपुर, 14.40 बजे कटनी, 15.33 बजे मैहर, 16.00 बजे सतना स्टेशन आकर शनिवार रात 23:35 बजे बनारस पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें- रतलाम मंडल में इंदौर-बरलई के बीच ब्‍लॉक के कारण कई ट्रेनें प्रभावित

इन स्टेशन पर होगा स्टॉपेज
यह गाड़ी दोनों दिशाओं में नागरकोविल, तिरुनेलवेली, विरुदुनगर, मदुरई, दिन्डुक्कल, तिरुचिरापल्ली, तंजावूर, कुंभकोणम, मयिलाडुतुरै, शीरकाषि, चिदंबरम, कडलूर पोर्ट, विलुप्पुरम, चेंगलपट्टू, कांचीपुरम, अरक्कोणम, पेरम्बूर, गूडूर, नेल्लूर, ओंगोल, तेनाली, विजयवाड़ा, खम्मम, वारंगल, सिरपूर कागज़नगर, बल्हारशाह, गोंदिया, बालाघाट, नैनपुर, कछपुरा, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, वीएचके एवं वाराणसी स्टेशनों पर रुकेगी।

यह भी पढ़ें- पति को मारकर रसोई में दफनाई लाश, उसी पर बैठकर पकाती थी खाना