17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साइबर ठगों का नया पैंतरा : पार्ट टाइम नौकरी के नाम पर हो रहे स्कैम- जानें पूरा मामला

साइबर ठगों का नया पैंतरा : पार्ट टाइम नौकरी के नाम पर हो रहे स्कैम- जानें पूरा मामला  

2 min read
Google source verification
cyber.jpg

जबलपुर . साइबर ठगों ने अब महिलाओं को टारगेट करना शुरू कर दिया है। महिलाओं को मैसेज भेजकर ऑनलाइन पार्टटाइम जॉब का झांसा दिया जा रहा है। ठग इसके बाद रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर रुपए ऐंठते हैं। कई बार तो मैसेज के साथ लिंक भेजकर उसमें रजिस्ट्रेशन के लिए कहा जाता है। लिंक पर क्लिक करते ही एक पेज खुलता है, जिसमें कुछ जानकारियां भरनी होती हैं, लेकिन उसमें छिपी एपीके फाइल्स से मोबाइल की मिररिंग हो जाती है। आरोपी उनके जरिए लोगों का अकाउंट खाली कर देते हैं।साइबर ठगों द्वारा मैसेज तैयार किए जाते हैं। इसके बाद टेलीग्राम ऐप में इन मैसेजेस को ब्रॉडकॉस्ट किया जाता है। वहीं कई चैनल और ग्रुप भी बनाए जाते हैं, ताकि यदि कोई टेलीग्राम में जॉब सर्च करे, तो वह उनके चैनल तक पहुंच जाए। जैसे ही लोग उस पर क्लिक करते हैं, तो एक प्रोफाइल खुल जाती है, जिसमें नाम नम्बर और अन्य जानकारियां भरने को कहा जाता है। इसके बाद ठगी का क्रम शुरू होता है।

केस : 1

विजय नगर निवासी भावना के वॉट्सऐप पर मैसेज आया। इसमें ऑनलाइन पार्टटाइम जॉब की बात थी। भावना ने रिप्लाई किया, तो दूसरा मैसेज बात करने की रिक्वेस्ट का आया। सामने से एक युवती ने बताया कि इस जॉब से प्रतिदिन तीन हजार रुपए तक कमाए जा सकते हैं। इसके बाद रजिस्ट्रेशन फीस मांगी गई। भावना समझ गईं कि यह साइबर ठग का कॉल है। उन्होंने कॉल काट दिया।

केस : 2

अधारताल निवासी सुप्रिया मिश्रा के पास भी ऐसा ही मैसेज आया। मैसेज में उन्हें भी जॉब का झांसा दिया गया। उन्हें एक लिंक भेजी गई, जिसमें रजिस्ट्रेशन के लिए कहा गया। सुप्रिया ने जवाब नहीं दिया। उन्हें बार-बार वॉट्सऐप पर कॉल किया जाने लगा। सुप्रिया ने नम्बर को ब्लॉक कर दिया।

साइबर ठग ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब देने का झांसा देकर लोगों से ठगी कर रहे हैं। हाल ही में ऐसे मामले सामने आए है। जिसमें कई लोगों से कई हजार रुपए ऐंठ लिए गए।
- विपिन ताम्रकार, निरीक्षक