28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Winter Vacation: विदेशों में सिंगापुर तो इंडिया में ये दो राज्य हैं लोगों की पहली पसंद

दिसम्बर से जनवरी के बीच में सबसे ज्यादा बुकिंग

2 min read
Google source verification
New Year Celebration: 60 Percent Hotels-Tickets and Spots are Booked

New Year Celebration: 60 Percent Hotels-Tickets and Spots are Booked

जबलपुर। शहरवासियों को घूमने का बहाना चाहिए। फैमिली के साथ उन्हें टाइम बिताने के लिए अब नई-नई जगहों पर घूमना पसंद आता है। विंटर वेकेशन के टाइम को वे अब जाया नहीं करना चाहते, इसलिए फटाफट उन्होंने टूरिस्ट प्लेसेज के लिए बुकिंग करवा ली है।


सर्दियों में देशभर में घूमेंगे लोग
असर यह है कि मप्र के टूरिस्ट प्लेस की बजाय इस साल लोगों से देश के विभिन्न जगहों को छुट्टियां मनाने के लिए चुना है। इसके साथ ही ज्यादातर लोग विदेशों की सैर पर भी विंटर वेकेशन के लिए निकलेंगे। शहर के तकरीबन ६० फीसदी लोगों ने टूरिस्ट प्लेस के साथ होटल्स, ट्रेन एंड फ्लाइट टिकट बुकिंग करवा ली है।


वेकेशन प्लानिंग के लिए टूर एंड ट्रेवलर्स ऑफिस में गहमागहमी
वहीं अब कुछ वेकेशन प्लानिंग के चलते टूर एंड ट्रेवलर्स ऑफिस पहुंच रहे हैं। विंटर वेकेशन और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए यदि आपने कोई प्लान नहीं बनाया है, तो बजट डिसाइड करते हुए फैमिली के साथ एंजॉयमेंट के लिए प्लान बना लें।


एेसे बनाएं वेकेशन का प्लान
ट्रेन टिकट बुकिंग (दिल्ली और मुम्बई तक जाने के लिए)
- स्लीपर ४५० से ५५० रुपए, एसी १,३५० रुपए से ४,६०० रुपए तक
फ्लाइट टिकट बुकिंग (दिल्ली और मुम्बई तक जाने के लिए)
- इकोनॉमी क्लास ३२०० से ३८०० रुपए, बिजनेस क्लास ८००० से १८५६० रुपए तक
पैकेज बुकिंग
लोकल पैकेज-
१२,००० से १५,००० रुपए तक
इंडियन पैकेज-
२५,००० से ३२,००० रुपए तक
विदेशी पैकेज-
४८,००० से १,२०,००० रुपए तक
होटल बुकिंग
टू स्टार होटल
२,००० से २,२०० रुपए तक
थ्री स्टार होटल-
२,५०० से ३,००० रुपए तक
फाइव स्टार होटल-
४,००० से ५,८०० रुपए तक
फेवरिट डेस्टिनेशन
एमपी
- कान्हा
- पन्ना
- बांधवगढ़
- पचमढ़ी
- खजुराहो
- सांची
देश
- गोवा
- केरल
- राजस्थान
- अमृतसर
- शिमला
विदेश
- सिंगापुर
- मलेशिया
- मॉरीशियस
- दुबई
- ऑस्ट्रेलिया
- श्रीलंका
अभी एेसी ट्रेन टिकट की बुकिंग-
७० परसेंट तक
फ्लाइट की बुकिंग-
३० परसेंट तक
पैकेजेस की बुकिंग-
६० परसेंट तक