
Herbal Garden
जबलपुर. नई शिक्षा नीति लागू होने के बाद स्कूलों में प्रैक्टिकल नॉलेज पर अधिक फोकस किया जा रहा है। इसके चलते छात्रों को जहां वर्चुअल लैब में प्रैक्टिकल नॉलेज से जोड़ा जा रहा है, वहीं ग्राउंड लेवल प्रैक्टिस करवाई जा रही है। स्कूलों में प्रैक्टिकल और नवाचार पर बात करते हुए शहर के आर्मी पब्लिक स्कूल नंबर 1 में हर्बल गार्डन तैयार किया गया है। यह गार्डन मिलिट्री स्टेशन पहले गार्डन के रूप में डवलप किया गया है।
आर्मी पब्लिक स्कूल नम्बर-1 में मिलिट्री स्टेशन का पहला हर्बल गार्डन तैयार
पौधों में क्यूआर कोड
गार्डन में तकरीबन 250 पौधे लगाए हैं, जिनकी खासियत यह है कि सभी पौधों में क्यूआर कोड के टैग लगाया गया है। इससे छात्रों को पौधे से जुड़ी जानकारी जुटाने और प्रैक्टिकल वर्क करने में मदद मिलेगी। स्कूल प्रबंधन का कहना है कि डिजिटल वर्ल्ड के इस दौर में छात्र वन क्लिक अपडेशन पर अधिक फोकस करते हैं, वहीं उन्हें डिजिटल एजुकेशन से जोड़ने के लिए भी यह कवायद की गई है।
प्रैक्टिकल में मिलेगी मदद
नाइंथ क्लास से छात्रों को बॉटनी प्रैक्टिकल की आवश्यकता होने लगती है। ऐसे में उन्हें प्रैक्टिकल के तौर पर हर पौधों की जानकारी और शोध स्कूल में ही उपलब्ध हो सके, इसलिए आजादी के अमृत महोत्सव, अमृत वाटिका और मेरी माटी मेरा देश कैम्पेन के अंतर्गत स्कूल में वृहद स्तर पर पौधरोपण कर हर्बल गार्डन तैयार किया गया है।
मेडिसनल और साइंटिफिक पौधे
हर्बल गार्डन में कई तरह के औषधीय और साइंटिफिक पौधे लगाए हैं, जिसमें लगे क्यूआर कोड से छात्रों को प्रैक्टिकल वर्क में मदद मिलेगी। हर्बल गार्डन में हरर्र, बहर्र, अश्वगंधा, भृंगराज, मूलेठी, हल्दी, एलोवेरा, लेमन ग्रास, ओरिगानो, लैवेंडर, पथरचटा, सदाबहार, दालचीनी के पौधे लगाए गए हैं।
Published on:
20 Sept 2023 01:10 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
