
nirav modi scam latest news in hindi
जबलपुर। नीरव मोदी भले ही पुलिस और सरकार को चकमा देकर भाग गया हो पर उसके जैसे फ्राड करनेवाले कई व्यवसायी अभी भी अपनी कारगुजारी में लगे हुए हैं। ऐसे ही एक व्यवसायी को पुलिस ने पकड़ा है जिसे लोग नीरव मोदी का भाई कहकर उसका मजाक बना रहे हैं। इस व्यवसायी ने भी नीरव मोदी जैसे बैंक से करोड़ों का लोन लिया पर उसे चुकाया नहीं। अब उसे कोर्ट में पेश किया जा रहा है।
इंदौर से पकड़ा पाटनी को
भारत सरकार के वित्त मंत्रालय की वित्तीय सेवायें बैंकिंग प्रभाग ऋण वसूली अधिकरण ने इंदौर से उद्योगपति सुशील पाटनी को पकड़ा। पाटनी पर बैंकों के ६० करोड़ रुपए हड़प जाने का आरोप है। पुलिस ने पाटनी को सिविल लाइन में कोर्ट में पेश किया है। भारतीय स्टेट बैंक से करोड़ों का लोन लेकर हड़प जाने वाले आरोपी व्यवसायी सुशील पाटनी को पुलिस ने इंदौर से पकड़ा है। बताया जा रहा है कि डीआरटी के वसूली अधिकारी एनके वर्मा, दीपक पचौरी, शैलेष भाटिया एवं समीर साहू की टीम के साथ बैंक अधिकारियों तथा पुलिस के साथ सुशील पाटनी के घर पर दबिश दी गई थी। टीम ने सुशील पाटनी को पकड़े में सफलता प्राप्त की। डीआरटी सूत्रों के अनुसार सुशील और उसके भाइयों की पाटनी इंजीनियरिंग नाम से कंपनी है। इन लोगों ने कंपनी के नाम पर बैंकों से करोड़ों रुपये का लोन लिया गया था। लोन लिया पर उसे चुकाया नहीं तो लोन की रकम बढ़कर 60 करोड़ रुपए के करीब पहुंच गई।
Chaitra Navratri 2018 - चैत्र नवरात्रि 2018 के शुभ मुहूर्त घटस्थापना और तिथियां
दोनों भाई फरार
सुशील के दोनों भाई सुमित पाटनी एवं सुनील पाटनी अभी भी फरार हैं। बताया जा रहा है कि छापे के दौरान उसके दोनों भाई घर से गायब थे। आरोपियों की खोज के लिए पहले भी छापेमारी की गई थी लेकिन आरोपियों का पता नहीं चला था। हाल ही में डीआरटी को जानकारी मिली थी कि सुशील इस समय इंदौर में ही है और उसको दबोच लिया गया ।
Published on:
05 Mar 2018 04:49 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
