रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब 30 मिनट पहले भी मिलेगा कंफर्म टिकट
- तत्काल काउंटर से ही मिलेगा आरक्षित टिकट
- सभी स्टेशनों पर यह सुविधा शुरू कर दी गई है

जबलपुर। त्यौहारों से पहले रेलवे (indian railway) ने अपने यात्रियों को बड़ी खुशखबरी दी है। अब रेल में सफर करने वाले यात्रियों (passengers) को ट्रेन चलने के 30 मिनट पहले तक स्टेशन के तत्काल काउंटर से ही आरक्षित टिकट (irctc) मिल जाएगा।
यात्रियों को जानकारी के लिए बता दें कि अब ट्रेन का दूसरा आरक्षण चार्ट ट्रेन रवाना होने के 2 घंटे पहले बनने के बजाए 30 मिनट पहले बनेगा। इस बारे में रेलवे बोर्ड ने आदेश भी जारी कर दिया है। जिसके बाद जबलपुर रेल मंडल के कमर्शियल विभाग ने जबलपुर रेलवे स्टेशन समेत सभी स्टेशनों पर यह सुविधा शुरू कर दी है।

जानिए कैसे मिलेगा टिकट
अभी तक ट्रेन चलने के 4 घंटे पहले पहला आरक्षण बन जाता था, वहीं दूसरा आरक्षण चार्ट 2 घंटे पहले बनाया जाने लगा था। वहीं स्टेशन पर तत्काल टिकट काउंटर भी बंद कर दिया गया था, जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही थी, जो अब दूर होगी। अब ट्रेन का पहला रिजर्वेशन चार्ट बनने के बाद जो भी सीटे खाली होंगी वो तत्काल टिकट काउंटर पर भरी जाएंगी।
जिन भी यात्रियों को तत्काल टिकट चाहिए वे तत्काल टिकट काउंटर पर जाकर अपना टिकट आरक्षित करा सकते हैं। याक्षी स्वयं ही तत्काल टिकट काउंटर खुलने के बाद वे ट्रेन की खाली सीट की जानकारी यहां आकर ले लेंगे। वहीं अपना आरक्षण भी करा सकते हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Jabalpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज