
कोरोना काल में स्टेशन पर रेल यात्री
जबलपुर. कोरोना काल में इंसान का जीवन बचाने के लिए तरह-तरह के इंतजाम किए जा रहे हैं। नित नए-नए सिस्टम इजाद हो रहे हैं। कोशिश यही है कि किसी भी सूरत में नागरिकों को सुरक्षित रखा जाए। इसी कड़ी में अब रेलवे ने भी एक नया सिस्टम लॉंच कर दिया है। इसके तहत अब रेल टिकट की जांच भी ऑनलाइन ही होगी।
इतना ही नहीं इस नए सिस्टम को फालो करने के बाद ही यात्रियो को प्लेटफार्म पर जाने को मिलेगा। हालांकि यह सिस्टम अभी ई-टिकट पर ही लागू किया गया है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही टिकट विंडो से मिलने वाले टिकट पर यह सिस्टम आ जाएगा। जबलपुर रेलवे ने अपने स्टेशन पर यह नया सिस्टम लांच कर भी दिया है।
ऑनलाइन टिकट पर क्यूआर कोड दर्ज किया जा रहा है। इसे रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार पर लगी क्यूआर कोड स्क्रीनिंग मशीन के सामने दिखाना होता है। जैसे ही यात्री इस क्यूआर कोड को स्क्रीन के सामने लाता है, उसकी पूरी जानकारी स्क्रीन पर दर्ज हो जाती है। इसके साथ ही रेलवे सिस्टम में यात्री की हाजिरी भी लग जाती है। माना जा रहा है कि धीरे-धीरे टिकट जांच का काम पूरी तरह से ऑनलाइन हो जाएगा।
जबलपुर रेल मंडल ने शुक्रवार शाम को जबलपुर के प्लेटफार्म नंबर- 6 पर क्यूआर कोड स्क्रीनिंग मशीन लगा भी दी है। रात के वक्त आने वाले यात्रियों को इस मशीन की मदद से जांच कर प्लेटफार्म में प्रवेश दिया गया। जबलपुर मंडल ने प्रयोग के तौर इस मशीन को मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 6 के प्रवेश द्वार पर लगाया है। इसके बेहतर परिणाम सामने आने के बाद इसे स्टेशन के प्लेटफार्म 1 के प्रवेश द्वार पर भी लगाया जाएगा। साथ ही मंडल के सभी प्रमुख रेलवे स्टेशन पर इस मशीन की मदद से टिकट जांच कर यात्रियों को प्रवेश दिया जाएगा।
Published on:
10 Oct 2020 02:15 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
