9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब नेचर पार्क में साइकिलिंग का मजा

खंदारी जलाशय के किनारे बन रहे साइकिल ट्रैक का निर्माण अंतिम चरण में, 12 किमी लंबा हो टै्रक, वन्य जीवों को करीब से देखने का मिलेगा मौका

2 min read
Google source verification

image

Jabalpur Online

Oct 25, 2015

dumna park

dumna park

(फोटो- नेचर पार्क में चल रहा टै्रक का निर्माण)

जबलपुर।
डुमना नेचर पार्क में पर्यटकों को लुभाने के लिए निगम की कवायद रंग लेने लगी है। पर्यटकों के लिए डुमना में खूबसूरत साइकिल ट्रैक का निर्माण अंतिम चरण में है। पेड़ो की झुरमुटों के बीच से होते हुए ढलान और चढ़ाई वाले रास्तों पर साइकिलिंग का मजा डुमना नेचर पार्क में मिलेगा। खंदारी जलाशय के चारों ओर लगभग दस से 12 किमी का ट्रैक बनाया जा रहा है। लगभग चार किमी टै्रक तैयार हो गया है।

दो मीटर चौड़ा बन रहा ट्रैक

डुमना नेचर पार्क गेट के पास ही साइकिल ट्रैक का निर्माण शुरू किया गया है। गेट पर ही पर्यटकों को किराए पर साइकिल मिलेगा। पर्यटक यहां साइकिलिंग करते हुए पार्क के सौंदर्य का लुत्फ उठाएंगे। इसमें कहीं नीची ढलान है तो कहीं सीधी चढ़ाई मिलेगी। खंदारी जलाशय के किनारे-किनारे बनाए जा रहे इस ट्रैक पर पर्यटकों को प्राकृति को समझने में नजदीक से मौका मिलेगा। इस ट्रैक पर साइकिलिंग के समय जंगली जानवरों का भी दीदार होता रहेगा।

बटरफ्लाई जोन

खंदारी जलाशय के पास ही निगम की तरफ से बटरफ्लाई जोन बनाया गया है। यहां तितलियों को आकर्षित करने के लिए विभिन्न प्रजाति के पौधे रोपे गए हैं। कई छोटे-छोटे तालाब डुमना में बनाए गए हैं।

चारों तरफ बनेगा वॉच टावर

डुमना नेचर पार्क की सुरक्षा के लिए निगम की तरफ से आधा दर्जन वॉच टॉवर बनाए जाने का प्रस्ताव है। जिससे पूरे पार्क पर नजर रखी जा सकेगी।

कॉटेज बनाने की तैयारी

पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए पार्क के बीच में कॉटेज बनाने पर भी निगम विचार कर रहा है। इसके लिए पर्यटन और वन विभाग के अधिकारियों से चर्चा की जाएगी। इस कॉटेज में विदेशी पर्यटकों के ठहरने की विशेष व्यवस्था होगी। कॉटेज में प्राकृतिक उपचार की भी सुविधा मिलेगी।

पार्क में पर्यटन की असीम संभावना

डुमना नेचर पार्क में पर्यटन की असीम संभावना है। इसी को ध्यान में रखकर इसे संवारने की कवायद चल रही है। साइकिल ट्रैक तैयार होते ही वॉच टॉवर सहित अन्य योजनाओं पर अमल होगा।

आदित्य शुक्ला,
प्रभारी, डुमना नेचर पार्क

ये भी पढ़ें

image