डुमना नेचर पार्क में पर्यटकों को लुभाने के लिए निगम की कवायद रंग लेने लगी है। पर्यटकों के लिए डुमना में खूबसूरत साइकिल ट्रैक का निर्माण अंतिम चरण में है। पेड़ो की झुरमुटों के बीच से होते हुए ढलान और चढ़ाई वाले रास्तों पर साइकिलिंग का मजा डुमना नेचर पार्क में मिलेगा। खंदारी जलाशय के चारों ओर लगभग दस से 12 किमी का ट्रैक बनाया जा रहा है। लगभग चार किमी टै्रक तैयार हो गया है।