
एनपी प्रजापति बने मप्र विधानसभा अध्यक्ष
जबलपुर। नरसिंहपुर जिले की गोटेगांव विधानसभा से निर्वाचित विधायक एनपी प्रजापति को विधानसभा अध्यक्ष बनाए जाने की खुशी गोटेगांव और नरसिंहपुर ही नहीं बल्कि जबलपुर में भी नजर आई। समर्थकों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पटाखे चलाकर और मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। उल्लेखनीय है प्रजापति के विधानसभा अध्यक्ष बनने के साथ ही एमपी की राजनीति में महाकोशल का दबदबा बढ़ गया है। यहां से तरुण भानोत और लखन घनघोरिया भी कैबिनेट में शामिल हैं। माना जा रहा है कि इस संवैधानिक पद पर प्रजापति की नियुक्ति के बाद महाकोशल के विकास के दरवाजे पूरी तरह खुल जाएंगे।
पहले रहे ऊर्जा मंत्री
प्रजापति अनुभवी नेता हैं। मूलत: शहडोल जिले के रहने वाले प्रजापति ने वर्ष 1985 से राजनीति आरंभ की थी। दिग्विजय सिंह के कार्यकाल में वे प्रदेश के ऊर्जा मंत्री भी रहे। अलग-अलग चरणों में वे गोटेगांव से चौथी बार विधायक का चुनाव जीते हैं। मंगलवार को जैसे ही प्रजापति को विधानसभा अध्यक्ष बनाए जाने की खबर आई, नरसिंहपुर, इतवारा बाजार स्थित उनके कार्यालय के सामने समर्थकों का जमघट लग गया। समर्थकों ने पटाखे चलाकर खुशी का इजहार किया। जबलपुर में भी कांग्रेस जनों ने मिठाइयां बांटकर खुशी जाहिर की।
मिले 121 वोट
उल्लेखनीय है कि मप्र विधानसभा में विपक्ष के वाकआउट के बीच मंगलवार को कांग्रेस नेता नर्मदा प्रसाद प्रजापति को स्पीकर चुन लिया गया। इससे पहले प्रोटेम स्पीकर ने बिना वोटिंग के ही प्रजापति को स्पीकर बनाने की घोषणा कर दी थी। बहुमत के साथ चुने गए कांग्रेस विधायक प्रजापति को 121 वोट मिले। प्रजापति के चुने जाने के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ और मंत्री गोविंदसिंह ने उन्हें अध्यक्ष की आसंदी पर बैठाया। इससे पहले सत्ता पक्ष कांग्रेस और बीजेपी के बीच काफी गहमागहमी रही। विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही पहले दो विधायकों को शपथ दिलाई गई। इसके बाद विधानसभा में अध्यक्ष के लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों की तरफ से प्रस्ताव रखा गया है। सत्ता पक्ष की ओर से एनपी प्रजापति और विपक्ष की तरफ से अध्यक्ष पद के लिए विजय शाह के नाम का प्रस्ताव रखा गया।
ये रहा घटनाक्रम
बताया गया है कि एनपी प्रजापति व विपक्ष से शाह के नाम का प्रस्ताव रखे जाने के बाद सदन में कांग्रेस और बीजेपी के विधायकों के बीच नोकझोंक शुरू हो गई। प्रोटेम स्पीकर दीपक सक्सेना ने अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी के प्रस्ताव को खारिज करते हुए कहा कि पहले सत्ता पक्ष की तरफ से प्रस्ताव आया है, जिस पर विचार किया जाएगा। इस पर बीजेपी की तरफ से आपत्ति दर्ज कराई गई। इस बीच, विधानसभा के नियमों का हवाला देकर प्रोटेम स्पीकर ने कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष पद के उम्मीदवार एनपी प्रजापति को विधानसभा स्पीकर बनने की घोषणा कर दी। इसके बाद बीजेपी की ओर से हंगामा शुरू हो गया। कुछ देर के लिए विधानसभा की कार्रवाई स्थगित भी रही।
Published on:
08 Jan 2019 03:21 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
