1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांग्लादेशी नागरिकों के तार मप्र के इस शहर से जुड़े, सरकार भी हैरान!

बांग्लादेशी नागरिकों के तार मप्र के इस शहर से जुड़े, सरकार भी हैरान!  

2 min read
Google source verification
bangladesh

bangladesh

जबलपुर. दिल्ली एटीएस द्वारा 28 जुलाई को कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर नंदन-कानन एक्सप्रेस से दबोचे गए तीन बांग्लादेशी डकैतों से कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। इस गिरोह का शहर के चार डकैती की वारदातों में शामिल होने की बात कही जा रही है। एसपी ने बताया कि क्राइम ब्रांच और ओमती पुलिस की एक टीम को पूछताछ के लिए
भेजा है।

news fact-

क्राइम ब्रांच और ओमती पुलिस दिल्ली रवाना
शहर की चारों डकैती प्रकरणों में करेगी पूछताछ
दिल्ली में गिरफ्तार बांग्लादेशी डकैतों के तार शहर से जुड़े!

जानकारी के अनुसार डकैतों के इस गिरोह में कुछ और भी शामिल हैं, लेकिन वे पुलिस के हत्थे आने से बच गए। ये डकैत बांग्लादेश से सीमा पार कर राजधानी दिल्ली, लखनऊ और एमपी आदि स्थानों पर डकैती डालते हैं और फिर सीमा पार कर जाते हैं। उनका निशाना हाईवे या फिर ट्रेन की पटरियां होती हैं। दिल्ली एटीएस की गिरफ्त में आए डकैतों ने पूछताछ में बताया है कि वे कूड़ा बीनने या सूखे मेवे बेचने के दौरान रेलवे पटरी के आसपास के घरों को चिन्हित करते हैं। फिर खिडक़ी का ग्रिल काटकर या फिर दरवाजा तोडकऱ अंदर दाखिल होते हैं। वे घर के किसी एक सदस्य को निशाना बनाकर घायल कर देते हैं। इसके बाद पूरा परिवार धमकी से काबू में रहता है।

इनकी हुई गिरफ्तारी- बांग्लादेशी निवासी इकराम, लड्डू व सलीम दिल्ली एटीएस की गिरफ्त में आए हैं। इकराम गैंग का लीडर है। इनके पास आधार कार्ड भी मिला है, जो पश्चिम बंगाल के पते पर बने हैं।

इस कारण गई है टीम
डकैतों ने गिरफ्तारी के बाद वारदात के जिस तरीके का खुलासा किया है, उसी तरह शहर में भी डाका पड़ा था।
इसके अलावा ये बांग्लादेशी हैं और रेलवे पटरी के आसपास के घरों को निशाना बनाते हैं।
फिर ट्रेन से ही फरार हो जाते हैं। शहर में चारों डकैती की वारदातों के बाद डकैतों के ट्रेन से भागने की पुष्टि हो चुकी है।
डकैतों द्वारा नेपियर टाउन निवासी निखिल अग्रवाल के यहां डकैती के दौरान छीना गए मोबाइल से बांग्लादेश में फेसबुक चलाए जाने की पुष्टि हो चुकी है।

इन घटनाओं के खुलासे की उम्मीद
07 मई को नेपियर टाउन निवासी व्यापारी निखिल अग्रवाल के घर
11 नवम्बर 2016 को संजीवनी नगर निवासी अधिवक्ता हर्षवर्धन शुक्ला के घर
14 मई 2016 को नेपियर टाउन निवासी बार संचालक रामअवतार गुप्ता के घर
13 मई 2016 को मदनमहल रेलवे लाइन के पास रहने वाले मनोज सिंह के घर में डकैती का प्रयास।
21 अप्रैल 2015 को चौथा पुल निवासी एवं लिज्जत पापड़ की प्रमुख पुष्पा बेरी के घर।

इस घटना में हुई गिरफ्तारी
दिल्ली के प्रीत विहार इलाके में 26 जुलाई को पांच की संख्या में डकैतों ने कारोबारी पुष्कर जैन के घर डकैती डाली थी और पुलिस घेराबंदी के दौरान एसआई लोकेश कुमार के कंधे पर गोली मार दी थी।

शहर के चारों डकैती की वारदातों में बांग्लादेशी आरोपितों की पुष्टि हो चुकी है। दिल्ली में गिरफ्तार डकैतों से पूछताछ के लिए क्राइम ब्रांच और ओमती थाने की पुलिस को पूछताछ के लिए भेजा है।
- अमित सिंह, एसपी