19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विभाग के ग्रुप में पोस्ट कर दी अश्लील क्लीपिंग, चलो अब सजा भोगो

जबलपुर में प्रभारी सहायक संचालक निलम्बित  

less than 1 minute read
Google source verification
agra crime

agra crime

जबलपुर। सम्भागीय संयुक्त संचालक कार्यालय, जबलपुर में बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया। यहां के एक अधिकारी पर आरोप लगा कि उन्होंने विभाग के एक गु्रप में अश्लील वीडियो की क्लीपिंग पोस्ट कर दी थी। मामला जब सामने आया था, तब आरोपी अफसर ने कहा था कि उन्हें कुछ लोग साजिश के तहत फंसा रहे हैं। लेकिन, जांच के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हुआ। सम्भागीय संयुक्त संचालक कार्यालय, में पदस्थ प्रभारी सहायक संचालक रमणीलाल को अश्लील फिल्म की क्लीपिंग विभागीय ग्रुप में पोस्ट करने के मामले में निलम्बित कर दिया गया है। जांच में रमणीलाल प्रथम दृष्टतया दोषी पाए जाने के बाद आयुक्त लोक शिक्षण जयश्री कियावत ने निलम्बित करने के आदेश जारी किए।

जेडी ऑफिस जबलपुर में पदस्थ रमणीलाल ने 28 दिसम्बर 2020 को जबलपुर सम्भाग के विभागीय सोशल मीडिया ग्रुप में 27 सेकेंड की पोर्न फिल्म की क्लीपिंग सेंड की थी। मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंचा और इस मामले की जांच कराई गई। आयुक्त कियावत ने कहा कि निलम्बन काल में रमणीलाल का मुख्यालय कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी नियत किया गया है। इस मामले ने इस विभाग के साथ बाकी विभागों में बहस छेड़ दी है। एक पक्ष का कहना है कि तकनीक का इस्तेमाल करना जरूरी है। लेकिन, इस घटना से यह भी साबित हो रहा है कि लोग कार्यालयीन कार्यों को कितनी गम्भीरता से ले रहे हैं। वहीं, दूसरे पक्ष का कहना है कि यह मानवीय गलती है। लेकिन, इन लोगों के पास इस बात का जवाब नहीं है कि अश्लील क्लिप के साथ अफसर कर क्या रहे थे?