27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वीडियो कॉल पर आपत्तिजनक मूवमेंट, स्क्रीन रेकॉर्ड कर मांग रहे पैसे

स्टेट साइबर सेल में एक दर्जन से अधिक शिकायतें : दस से 50 हजार तक की मांग

less than 1 minute read
Google source verification

जबलपुर. वीडियोकॉल में आपत्तिजनक मूवमेंट और फिर कॉल रिसीव करने वाले को ब्लैकमेल करने की एक दर्जन से अधिक शिकायतें हाल ही में स्टेट साइबर सेल पहुंची हैं। इन शिकायतों में कॉल करने वाले की ओर से रिसीवर से दस से 50 हजार रुपए तक की मांग की जा रही है। साइबर सेल ऐसे मामलों की जांच कर रही है।
ऐसे करते हैं ब्लेकमेल
जानकारी के अनुसार यह रैकेट नोएडा, एनसीआर समेत कई अन्य प्रदेशों से संचालित हो रहा है। युवतियां अननोन नम्बर पर कॉल करती हैं। कॉल रिसीव होने पर बातचीत का दौर चलता है। इस दौरान वे आपतिजनक मूवमेंट करती हैं। इस दौरान यदि वीडियो कॉल चालू रहा तो वे इसका स्क्रीन रिकॉर्ड कर लेती हैं। इसके बाद कॉल रिसीव करने वाले से पैसे मांगे जाते हैं। मांग पूरी नहीं होने पर वीडियो वायरल कर बदनाम करने की धमकी दी जाती है।
...वर्जन...
पिछले कुछ दिनों में एक दर्जन से अधिक ऐसी शिकायतें आई हैं, जिनमें अज्ञात नम्बर से आई वीडियो कॉल रिसीव करने के बाद कॉल करने वाले की ओर से आपत्तिजनक मूवमेंट किए गए। इस दौरान स्क्रीन रेकॉर्ड कर पैसों की मांग की गई। सभी शिकायतों की जांच की जा रही है।
विपिन ताम्रकार, निरीक्षक, स्टेट साइबर सेल, जबलपुर