
Dismissed the petition challenging the computation of OMR sheet
जबलपुर। हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी परीक्षा को लेकर इस बार बदलाव किया जा रहा है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तर्ज अब छात्रों को ओएमआर शीट प्रदान की जाएगी। यह पहलीबार होगा जब छात्रों को प्रश्न पत्र के साथ में ओएमआर शीट मिलेगी।
पिछले साल तक छात्रों को आंसर शीट पर उत्तर लिखने होते थे परंतु इस बार व्यवस्था बदली गई है। इसकी वजह समय पर परीक्षा परिणाम जारी करना है। क्योंकि कोरोना संक्रमण के चलते पहले ही शिक्षण सत्र काफी प्रभावित हुआ है। परीक्षाएं हीं करीब दो माह डिले हुई हैं। ऐसे में समय पर परीक्षा परिणाम जारी करना विभाग के लिए मुश्किल पैदा कर रहा है। इस वर्ष कोविड-19 के के कारण स्कूलों में छात्रों की पढ़ाई नहीं होने के कारण माशिमं द्वारा छात्रों के 30 प्रतिशत कोर्स में कटौती की गई है। इस वजह से इस बार 70 प्रतिशत पाठ्यक्रम में से ही प्रश्न पूछे जाएंगे जिसका ब्लू प्रिंट जारी किया जाएगा।
30 होंगे वस्तुनिष्ठ प्रश्न
छात्रों को परीक्षा में 50 प्रश्न हल करने को दिए जाएंगे। परीक्षा में लिखने के लिए कॉपियां तो मिलेगी इसके साथ ही 30 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को आधा घंटे में हल कर ओएमआर शीट पर विकल्प को टिक करना होगा। इसके पश्चात छात्रों को उत्तर पुस्तिका दी जाएगी जिसमें 20 प्रश्नों को निश्चित शब्द सीमा में हल करना होगा। जानकारों के मुताबिक परीक्षा के पैटर्न में यह बदलाव इस वजह से किया जा रहा है ताकि परीक्षा का रिजल्ट भी जल्द जारी हो सके।
ओएमर शीट को छोडकऱ बाकी कापियां जिले में
बताया जाता है बोर्ड परीक्षा में छात्रों द्वारा भरी जाने वाली ओएमआर शीट को जांचने के लिए भोपाल भेजा जाएगा। जबकि बोर्ड की कॉपियां जांचने के लिए अन्य जिलों को नहीं भेजी जाएंगी बल्कि जिलेस्तर पर ही इसको जांचने का काम होगा। परीक्षा केंद्रों के निर्धारण की प्रक्रिया जल्द शुरू की जा रही है ताकि समय से पहले सभी कामों को पूरा किया जा सके। परीक्षा का टाइम टेबल जल्द ही जारी किए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
वर्जन
-कोरोना संक्रमण के चलते शिक्षण सत्र प्रभावित हुआ है। छात्रों के हित में माशिमं कई बदलावों पर काम कर रहा है। परीक्षा को लेकर जल्द टाईम टेबिल जारी किया जाएगा।
-इब्राहिम नंद, संभागीय अधिकारी माशिम
Published on:
24 Jan 2021 06:59 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
