जबलपुर

पहलगाम हमले की पीड़िता पर ओसाफ खान का अशोभनीय कमेंट, पोस्ट वायरल होते ही आक्रोशित हो उठे लोग

#PahalgamAttack- कुछ लोग सोशल मीडिया पर भड़कानेवाली पोस्ट कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं।

2 min read
Apr 24, 2025
Osaf Khan's indecent comment on Pahalgam attack victim

#PahalgamAttack जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से जहां एक ओर पूरा देश शोक में डूबा हुआ है वहीं कुछ लोग सोशल मीडिया पर भड़कानेवाली पोस्ट कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। एमपी के जबलपुर में एक युवक ने घटना में पीड़ित महिला पर आपत्तिजनक और अशोभनीय टिप्पणी की। गमगीन माहौल में सोशल मीडिया में युवक की संवेदनहीन पोस्ट ने हर किसी को झकझोर दिया। 37 वर्षीय ओसाफ खान की पोस्ट के वायरल होते ही लोगों में आक्रोश फैल गया। इसकी शिकायत की गई तब हनुमानताल पुलिस ने जनभावनाओं को ठेस पहुंचाने और समाज में वैमनस्य फैलाने की धाराओं में अपराध दर्ज कर आरोपी मोहम्मद ओसाफ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अब आरोपी युवक माफी मांग रहा है।

मोहम्मद ओसाफ खान ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर पहलगाम आतंकी हमले की एक पीड़िता की फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि इस महिला की जांच होनी चाहिए। इस संवेदनहीन पोस्ट को लेकर सिंधी कैम्प भोलानगर हनुमानताल निवासी अभय श्रीवास्तव ने आपत्ति जताई और पुलिस को शिकायत कर कार्रवाई की मांग की।


कोर्ट के आदेश पर आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया

सोशल मीडिया पर पोस्ट पढ़ने के बाद लोगों की संवेदनाओं को गहरा आघात पहुंचा। लोगों में गुस्सा है। हनुमानताल पुलिस ने अभय श्रीवास्तव की शिकायत पर आईडी धारक ओसाफ खान के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। बाद में उसे कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट के आदेश पर आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

गोहलपुर सीएसपी सुनील नेमा के अनुसार इस संवेदनशील मुद्दे पर सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाओं की पुलिस मॉनीटरिंग कर रही है। ऐसे में पुलिस को मोहम्मद ओसाफ खान नामक युवक की जन भावनाओं को भड़काने वाला पोस्ट डालने की सूचना मिली। आरोपी ने घटना में पीड़ित महिला पर आपत्तिजनक और अशोभनीय टिप्पणी की। इसके बाद ओसाफ खान को गिरफ्तार किया।

माफी मांग ली

महिला पर अशोभनीय टिप्पणी करने पर लोगों के गुस्से के शिकार हुए आरोपी को जेल भेजा गया जिसके बाद उसने माफी मांग ली है। ओसाफ खान ने कहा है कि उसकी मंशा किसी को दुखी करने की नहीं थी।

Also Read
View All

अगली खबर