
Painful accident in katni - mp
जबलपुर। शहर में एक बेहद दर्दनाक हादसा हुआ। हादसे में दो युवकों की जान चली गई। एक वैन और बाइक की टक्कर का यह हादसा पाटन के सुरैया रोड पर हुआ। इधर पनागर में भी एक वाहन हादसा हुआ। यहां एक आटो पलट गया हालांकि इस घटना में किसी की मौत नहीं हुई। एक सवार गंभीर रूप से घायल जरूर हुआ है।
पाटन थानांतर्गत सुरैया रोड पर बुधवार सुबह दो वाहन भिड़ गए। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार वैन ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। दोनों वाहनों की जोरदार टक्कर हुई और इतनी तेज आवाज हुई कि राहगीरों के साथ ही आसपास रह रहे लोग भी कांप उठे। इस हादसे में बाइक सवार दो युवक कई फीट दूर उछल गए। इन बाइक सवार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने वैन चालक के खिलाफ लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए जान लेने का मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार ग्राम मडवा निवासी राकेश मेहरा मंगलवार की सुबह घर से काम पर निकला था। रात में भी घर नहीं लौटा था।बीस साल का राकेश मेहरा अपने दोस्त सोनू चौधरी के साथ बुधवार को सुबह घर लौट रहा था। दोनों बाइक पर जा रहे थे। पाटन-शहपुरा रोड स्थित सुरैया मोड़ पर दोनों पहुंचे थे कि सामने से वैन एमपी 20 बीए 7047 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। यह हादसा सुबह करीब 7.15 बजे हुआ।
ऑटो पलटा, एक घायल
पनागर थाने में वहीं के बद्री प्रसाद पटेल ने बुधवार को शिकायत दर्ज करायी कि वह दोपहर तीन बजे ऑटो एमपी 20 आर 7133 से पठानी मोहल्ला से बिसेंधी की तरफ जा रहा था कि ऑटो पलट गया। हादसे में उसे काफी चोटें आयीं हैं। पुलिस ने ऑटो चालक के खिलाफ लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने का मामला दर्ज किया है।
Published on:
16 Aug 2018 12:59 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
