27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हमेशा अशुभ नहीं होते पंचक, इन कामों में मिलती है जबर्दस्त सफलता पर भूलकर भी न करें इस दिशा की यात्रा

पंचक शुरु

2 min read
Google source verification
panchak me kaun se kam nahi krna chahiye

panchak me kaun se kam nahi krna chahiye

जबलपुर। सोमवार 2 जुलाई से पंचक शुरु हो हो रहे हैं जोकि 6 जुलाई की रात तक रहेगा। पंचक के दौरान शुभ काम वर्जित किए गए हैं। हालांकि ज्योतिषियों के अनुसार पंचक हमेशा अशुभ फलदायी नहीं होता है। ज्योतिषी पंडित जनार्दन शुक्ला के अनुसार कुछ कामों में तो इस दौरान अच्छी कामयाबी मिलती है। अच्छे ज्योतिषियों से राय लेकर पंचक के दौरान किए जानेवाले कामों की जानकारी लेकर उनमें सफलता प्राप्त की जा सकती है।


ये काम हैं निषिद्ध
पंचक के दौरान दक्षिण दिशा में यात्रा नही करनी चाहिए। माना जाता है कि दक्षिण दिशा मृत्यु के देवता यम की दिशा होती है। पंचक के दौरान दक्षिण दिशा की यात्रा करना हानिकारक माना गया है इसलिए यथासंभव ऐसी यात्रा टाल दें। यदि बेहद जरूरी हो तो ज्योतिषी से परामर्श लेकर इसका उपाय करके ही यात्रा शुरु करें। दक्षिण दिशा में जाना जरूरी ही हो जाए तो महादेव की पूजा करके यात्रा शुरु करें।

पलंग, बिस्तर, दरी-चादर, गद्दे-रजाई आदि न लाएं

पंचक में घर में कोई पलंग, बिस्तर, दरी-चादर, गद्दे-रजाई आदि न लाएं। पंचक के दौरान घास, लकड़ी आदि जलने वाली वस्तुएं इक_ी नहीं करें। इन पांच दिनों में घर की छत बनवाने का काम भी स्थगित रखें। पंचक में किसी की मौत हो जाए तो किसी योग्य पंडित की सलाह लेकर ही मृतक का अंतिम संस्कार करें।

किए जा सकते हैं यात्रा, व्यापार, मुंडन आदि शुभ कार्य
पंचक में आने वाले धनिष्ठा, शतभिषा, पूर्वा भाद्रपद व रेवती नक्षत्रों में यात्रा, व्यापार, मुंडन आदि शुभ कार्य किए जा सकते हैं। इस दौरान सगाई, विवाह आदि शुभ कार्य भी किए जा सकते हैं। पंचक में आने वाले घनिष्ठा और शतभिषा नक्षत्र में यात्रा करना, वाहन खरीदना, उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में बीज बोना, गृह प्रवेश, शांति पूजन और जमीन से जुड़े कार्य करना, रेवती नक्षत्र में कपड़े, व्यापार से संबंधित सौदे करना, गहने खरीदना आदि काम शुभ माने गए हैं।