31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP में ​हुई बिजली विभाग के खिलाफ पंचनामे की कार्यवाही!

- इतिहास में पहली बार की गई ऐसी कार्यवाही- एसई (SE) ने मंगलवार तक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया

less than 1 minute read
Google source verification
action_againest_electricity_department.jpg

जबलपुर। संस्कारधानी जबलपुर के साउथ डिवीज़न के अंतर्गत आने वाले गढ़ा पुरवा कार्यालय में बिजली विभाग के द्वारा चोरी से बिजली जलाई जा रही थी, इस बात की जानकारी मध्यप्रदेश कांग्रेस (mp congress) कमेटी के महासचिव सौरभ नाटी शर्मा ने देते हुए कहा कि जो मैन सर्विस लाइन मीटर से कनेक्ट होकर इनके दफ़्तर में आनी चाहिए थी उसको डायरेक्ट जोड़कर बिजली का इस्तेमाल किया जा रहा था। जबकि मौके पर देखने काे मिला कि बिजली मीटर बंद पड़ा है। उनके द्वारा ये जानकारी एक विज्ञप्ति के माध्यम से प्रदान की गई।

वहीं जब गढ़ा पुरवा के एई (AE) भूपेंद्र चौरसिया से जब इस बात पर सवाल किया गया तो वह इस पर कुछ भी बाेलने से बचते दिखाई दिए। इसके बाद जब आनन-फानन में उनसे इस विधुत मीटर का बिल मंगा गया, तो उनके द्वारा प्रस्तुत बिल में यूनिट खपत 9340 दर्शाया गया, जबकि बंद पड़े मीटर में यूनिट खपत 9310 मौजूद थी। मामले पर कुछ जवाब न देने की स्थिति में बिजली अधिकारी अपना दोष छोटे कर्मचारियों पर मढ़ते रहे।

कांग्रेस ने इस मौके पर इस विद्युत मीटर के पंचनामा बनाने की मांग एसई (SE) सिटी सर्किल सुनील त्रिवेदी जी से कही। साथ ही साथ इन दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही करने की मांग की। धरना स्थल पर बैठे कांग्रेसियो के समक्ष एसई (SE) ने पंचनामे की कार्यवाही की, ऐसे में यह इतिहास में पहला वाक्या होगा कि बिजली विभाग के खिलाफ पंचनामे की कार्यवाही की गई।

इसके साथ ही साथ कांग्रेसजनों ने SE से मांग करते हुए कहा कि दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही की जाए। जिसको लेकर एसई (SE) ने मंगलवार तक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद धरना समाप्त किया गया। इस खुलासे के दाैरान मुख्य रूप से सौरभ नाटी शर्मा, शेष नारायण, बाबा यादव,नीरज शुक्ला,संदीप चादर,रितेश गुप्ता सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।