25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

passport seva kendra : पासपोर्ट बनवाने वालों के लिए खुशखबरी, इस दिन से मिलेंगे अप्वॉइंटमेंट

पासपोर्ट बनवाने वालों के लिए खुशखबरी, इस दिन से मिलेंगे अप्वॉइंटमेंट  

2 min read
Google source verification
passport.jpg

passport

जबलपुर। मुख्य डाकघर स्थित डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीओपीएसके) 27 जुलाई से शुरू होंगे, लेकिन जबलपुर स्थित डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र में 29 जुलाई से अप्वॉइंटमेंट जारी किए जाएंगे। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अप्वाइंटमेंट की संख्या घटाई गई है। अब 40 आवेदक ही अप्वाइंटमेंट ले सकेंगे। इसके लिए आवेदकों को मोबाइल फोन पर आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना होगा। पीओपीएसके डाकघर में संचालित होते हैं। इन्हें शुरू करने के लिए पोस्टल विभाग की अनुमति की आवश्यकता थी। पासपोर्ट अधिकारियों ने पोस्टल विभाग को पत्र लिखा था। पोस्टल विभाग ने हाल ही में आदेश जारी कर डाकघर स्थित पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने की अनुमति दी है।

पोस्टल विभाग ने जारी किया आदेश
डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र में 29 से मिलेगा अप्वॉइंटमेंट


रिन्यू करा सकेंगे अप्वाइंटमेंट- जानकारी के अनुसार जिन आवेदकों ने 22 मार्च से लॉकडाउन खत्म होने की अवधि तक पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था, वे जितनी बार चाहें अप्वॉइंटमेंट रिन्यू करा सकते हैं। इसके लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा।

इसलिए आधी की संख्या- श्हर में पीओपीएसके की शुरुआत 30 मार्च 2017 को हुई थी। शुरुआत में 40 पासपोर्ट अप्वॉइंटमेंट जारी किए गए थे। आवेदकों की संख्या बढऩे पर अप्वाइंटमेंट की संख्या बढ़ाकर 80 कर दी गई। कोरोना संक्रमण के चलते इसे कम किया गया है। स्थिति सामान्य होने पर अप्वॉइंटमेंट की संख्या पहले जैसी हो जाएगी।

डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र शुरू हो रहे हैं। आवेदकों को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद ही केंद्र में प्रवेश मिलेगा।
- रश्मि बघेल, क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी, भोपाल

अप्वॉइंटमेंट की स्थिति
30 मार्च 2017 को शुरू हुआ था पीओपीएसके
40 अप्वॉइंटमेंट थे प्रतिदिन शुरुआत में
01 साल बाद संख्या हुई 60
75 तक पहुंचा आंकड़ा नवंबर 2018 में
80 अप्वॉइंटमेंट हुए फरवरी 2019 में
40 को अप्वाइंटमेंट मिलेगा 29 जुलाई 2020 से

यह है स्थिति
आयु वर्ग संख्या
00-10 वर्ष 03%
11-20 वर्ष 43%
21-40 वर्ष 40%
41-60 वर्ष 12%
61 से अधिक 02%