
patrika campaign : 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं। छात्रों पर पर अच्छे नंबर लाने का दबाव है। ऐसे में वे किसी पर भी भरोसा कर लेते हैं। इसका फायदा साइबर ठग उठाते हैं। वे टेलीग्राम में विभिन्न ग्रुप बनाकर फर्जी प्रश्न-पत्र अपलोड करते हैं। इसके एवज में बच्चों से मेंबरशिप के नाम पर रुपए ऐंठते हैं। ग्रुप में अपलोड होने वाले प्रश्न-पत्रों के भरोसे वे परीक्षा में शामिल होते हैं। परीक्षा में उक्त प्रश्न-पत्र न आने पर मानसिक तनाव बढ़ जाता है। पिछले साल ऐसे कई मामले और टेलीग्राम ग्रुप की जानकारी सामने आई थी, जिसमें फर्जी प्रश्न-पत्र अपलोड कर रुपए ऐंठे गए थे।
साइबर ठग पुराने परीक्षा प्रश्न-पत्रों का वीडियो बनाकर टेलीग्राम पर पोस्ट करते हैं, जो पांच से आठ सेकंड का होता है। इसमें यह दावा किया जाता है कि ये प्रश्न-पत्र असली हैं। प्रश्न-पत्र प्राप्त करने के लिए वे रुपयों की मांग करते हैं। इसके लिए साइबर ठग अलग-अलग ग्रुप टेलीग्राम पर बनाते हैं। रुपए ऐंठने के बाद ग्रुप को बंद कर दिया जाता है।
●परीक्षा से पहले मिली गेसिंग या पेपर पर भरोसा न करें।
●अभिभावक बच्चों को इस फर्जीवाड़े की जानकारी दें।
●अभिभावक बच्चों द्वारा उपयोग की जाने वाली सोशल नेटवर्किंग साइट पर नजर रखें।
●प्रश्न-पत्र के बदले रुपए मांगे जाने की शिकायत तत्काल पुलिस से करें।
●न तो किसी ग्रुप में न एड हों न किसी को सलाह दें।
patrika campaign : साइबर ठग टेलीग्राम पर फर्जी प्रश्न-पत्र अपलोड कर छात्रों से मेम्बरशिप लेने या रुपए देने की बात कहते हैं। इससे छात्रों और अभिभावकों को सतर्क रहने की आवश्यकता है।
Updated on:
13 Feb 2025 05:57 pm
Published on:
13 Feb 2025 04:08 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
