30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गरबा बीट्स पर शुरू हुई थिरकन, झूम उठा तन-मन

पत्रिका पान बहार डांडिया महोत्सव में प्रैक्टिस का पहला दिन, हर बैच में दिखा प्रतिभागियों का उत्साह

less than 1 minute read
Google source verification

जबलपुर

image

Neha Sen

Sep 15, 2022

dsc_8471.jpg

जबलपुर. हंसता हुआ नूरानी चेहरा..., सुन चम्पा सुन तारा..., एक मैं और एक तू..., बार-बार देखो हजार बार देखो..., जैसे गरबा के एनर्जेटिक सॉन्ग्स पर पार्टिसिपेंट्स झूमते नजर आए। सुबह 9.30 बजे से शुरू बैच से शाम तक के बैचेज में इन्हीं गानों की धूम रही। प्रशिक्षण केन्द्र में पहुंचते ही प्रतिभागियों का उत्साह नजर आया। पान बहार डांडिया महोत्सव की प्रैक्टिस की शुरुआत मेहता पेट्रोल पम्प के पीछे िस्थत प्रज्ञा मंडपम में गुरुवार से हुई। रास के उल्लास में डूबने का असर प्रतिभागियों में पहले दिन से ही नजर आया।पहले दिन 8 काउंट का स्टेप

गुजरात से आए प्रशिक्षक आकाश ने बताया कि प्रतियोगियों को पहले दिन 8 काउंट में स्टेप्स सिखाए गए हैं। शहर में प्रतिभागियों में गजब का उत्साह पहले दिन ही नजर आया। शुक्रवार को 12 काउंट में गरबा का स्टेप सिखाया जाएगा।स्पेशल गरबा बीट्स पर झूमें प्रतिभागी

रिहर्सल के लिए प्रतिभागियों द्वारा स्पेशल गरबा बीट्स का कलेक्शन तैयार किया गया है, जिसमें गुजराती गीतों के साथ बॉलीवुड गरबा मिक्स सॉन्ग्स खास रहे। एक घंटे के बैच में पार्टिसिपेंट्स नॉन स्टॉप झूमते नजर आए।वर्जन

चार सालों से पत्रिका गरबा का हिस्सा हूं। कोरोना काल के बाद दोगुने उत्साह से उत्सव का हिस्सा बने हैं।श्वेता खत्री

कोरोना के पहले एक साल पत्रिका गरबा जॉइन किया था। पहले दिन ही गरबा करने में अच्छा लगा।साहिल जैन

पहली बार पत्रिका गरबा का हिस्सा बनने का मौका मिला। शहर में पत्रिका गरबा की अलग पहचान है।ऐश्वर्या ताम्रकार

पत्रिका गरबा में पहली बार आए हैं। ट्रेनर द्वारा पहले दिन ही गरबा स्टेप को काफी आसानी से समझाया।शिवानी ताम्रकार