19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला ने गलत काम के लिए लड़के को कहा न, तो गला घोंटकर मार डाला – वीडियो

महिला ने संबंध बनाने से किया इंकार, लड़के ने गला घोंटकर मर डाला - लाइव वीडियो  

4 min read
Google source verification
Lady

महिला

जबलपुर। 17.12.18 को थाना गढा में सत्यम बाजपेय़ी पिता मनीष बाजपेय़ी ने रिपोर्ट लेख करायी थी कि उसकी माँ श्रीमति विनीता बाजपेय़ी पति मनीष बाजपेय़ी उम्र 50 साल निवासी अंजनी परिसर बी. टी. तिराहा के पास गढा की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर दी गई है । घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराते हुये सूचना पर पहुचे वरिष्ठ अधिकारी एवं एफएसएल टीम की उपस्थिति में घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया, पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाया गया। पी. एम. कर्ता डाक्टर द्वारा मृतिका की मृत्यु गला घोंट कर एवं पहुँचायी गयी चोटां से हत्या की गई है लेख किया गया ।

news facts

गढा क्षेत्र मे हुयी सनसनीखेज अंधी हत्या का खुलासा,
आरोपी पुलिस गिरफ्त में
सम्बंध बनाने से इंकार करने पर की थी महिला की हत्या
थाना गढ़ा अपराध क्रमांक 812/18 धारा 302 भादवि,
मृतिका- विनीता बाजपेयी पति मनीष बाजपेयी उम्र 50 साल निवासी अंजनी परिसर बी.टी. तिराहा गढा
गिरफ्तार आरोपीः -
1. रिंकू उर्फ शिवाकांत पाण्डेय पिता धर्म नारायण पाण्डेय उम्र 28 निवासी बडा शिवाला ग्राम मंझनपुर थाना मंझनपुर जिला कौशाम्बी (उ. प्र. )
(पकडे गये आरोपी द्वारा इलाहबाद में भी एक हत्या की गयी है, उक्त प्रकरण मे अभी जमानत पर है। )

प्रकरण की विवेचना -
पुलिस अधीक्षक जबलपुर अमित सिह द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये पतासाजी करते हुये आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया । घटना स्थल के निरीक्षण पर घर से कोई कीमती वस्तु चोरी जाना नहीं पायी गयी , न ही घर का कोई सामान अस्तव्यस्त था, घटना स्थल प्रथम तल का कमरा था, जहॉ तक कोई करीबी या परिचित व्यक्ति ही जा सकता था, जिसकी तलाश पतासाजी हेतु आसपास लगे सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये, जिसमें एक संदेही युवक जिसकी उम्र लगभग 28-30 वर्ष होगी घबराया हुआ सा जाता हुआ दिखा जिसके सम्बंध में पतासाजी की जा रही थी।

दौरान पतासाजी के दिनांक 21.12.18 विश्वसनीय मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की अंजनी परिसर मे हुयी हत्या का आरोपी कछपुरा ब्रिज के पास देखा गया है तत्काल नपुअ कोतवाली व थाना प्रभारी गढा की टीम ने घेराबंदी कर सी. सी. टी व्ही फुटेज मे देखे गये संदेही के हुलिये के अनुसार व्यक्ति को पकडा गया एवं थाना लाया गया, पूछताछ पहले तो घटना दिनॉक को जबलपुर आने से इंकार किया लेकिन जब साईटिफिक तरीके से मय प्रमाण के कडाई से पूछताछ करने पर बताया कि मै धार्मिक आयोजनो मे विडियो ग्राफी का काम करता हूँ तथा सनातन नाम के धार्मिक चैनल में विडियो ग्राफी का काम भी करता हूँ वृदावंन मे धार्मिक आयोजन के दौरान उसने फोटो ग्राफी की थी वही पर उसकी मुलाकात विनीता बाजपेय़ी से हुयी थी

विनीता बाजपेय़ी ने उससे कार्यक्रम के फोटो मांगे थे तथा अपना मोबाइल नंम्बर भी उसे दिया था तथा कहा था की वाट्सअप पर फोटो भेज देना तभी से उसकी बातचीत होने लगी थी वह जबलपुर भी धार्मिक आयोजनो में आता था तो विनीता बाजपेयी से मुलाकात होती थी, वह विनीता बाजपेई से प्रेम करने लगा था हमारी मोबाइल पर काफी बातचीत होती थी उसने कई बार विनीता बाजपेयी से प्रेम का इजहार किया तथा इस सबंध में उसने विनीता बाजपेयी को मैसेज भी किया था, विनीता बाजपेयी ने हर बार उसे मना कर दिया था लेकिन वह विनीता बाजपेयी से शरीरिक संबंध बनाने के लिये बार-बार कहता रहा, विनीता बाजपेयी उसे डाट दिया करती थी । उसने दिनाँक 16.12.18 को यह सोचकर की इस बार विनीता बाजपेयी से शरीरिक संबंध बनाना है एवं अपनी बात मनवानी है न मानने पर उसने सोच लिया था कि जान से मार डालूंगा इसलिये उसने कपडे की रस्सी बनाकर अपनी जेब मै रख ली थी, दिनाँक 17.12.18 को जब विनीता के घर पर कोई नही था तो दोपहर करीब 12 बजे विनीत बाजपेयी घर पहुँचा

विनीता बाजपेइ ने उसे घर में बैठाला, चाय-नाश्ता कराया और धार्मिक कार्यक्रमो के फोटो के संबंध में बातचीत करने लगी फिर जैसे ही विनीता बाजपेइ उठ कर ऊपर वाले कमरे में गयी तो वह भी पीछे पीछे उपर कमरे में पहुँच गया तथा विनीता बाजपेई से शरीरिक संबंध बनाने को कहने लगा तो उसे डांट दिया एवं पुलिस मे शिकायत करने को कहने लगी एवं बोली की तुम्हारे मैसेज मेरे मोबाइल में हैं मैं अपने पति एवं पुलिस से तुम्हारी शिकायत करूंगी तो वह डर गया, उसने बातचीत के दौरान मौका पाकर अपने साथ लायी कपडे की रस्सी से विनीता बाजपेयी का गला घोट कर हत्या कर दी एवं वही रखे बेस बाल के डंडे से चेहरे पर चोट पहुँचाकर वहाँ से भाग गया था ।

खून लगे कपडे उसने कछपुरा ब्रिज के पास छुपा दिये थे एवं विनीता बाजपेई का मोबाइल तोड कर काछपुरा ब्रिज के पास फेंक दिया था । आरोपी की निशादेही पर छिपाये हुये कपडे एवं तोडे गये मोबाईल के अवशेष बरामद किये गये है।

उल्लेखनीय भूमिका - सनसनी खेज अंधी हत्याकांड के खुलासे में नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री दीपक मिश्रा के नेतृत्व मे थाना प्रभारी गढा श्री शफीक खान, प्रधान आरक्षक प्रशांत सोलंकी, आरक्षक पुरूषोत्तम , नीरज तिवारी, अजय सोनकर , रामलाल, अभिषेक की उल्लेखनीय भूमिका रही । पुलिस अधीक्षक अमित सिंह (भा.पु.से.) टीम को 10 हजार रूपये के नकद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की है ।