16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

10 दिन में चले ‘अढ़ाई’ कदम, अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में शुरू होगा डामलीकरण

हालत यह है कि ठेले-लोडिंग ऑटो में मौके पर ही तैयार डामर चुपड़ी गिट्टी से गड्ढे भरे जा रहे हैं। गुणवत्तापूर्ण डामर का इस्तेमाल भी नहीं किया जा रहा है। 

less than 1 minute read
Google source verification

image

reetesh pyasi

Sep 18, 2016

Accidents on the highway are pit

Accidents on the highway are pit

जबलपुर। हाईकोर्ट में चार सप्ताह के भीतर शहर की सड़कों के गड्ढे भरने का आश्वासन देने वाला नगर निगम कछुआ चाल चल रहा है। दस दिन बाद भी कमरतोड़ रहीं सड़कों के गड्ढे भरने के काम में तेजी नहीं आई है। निगम की लापरवाही साफ नजर आ रही है। हालत यह है कि ठेले-लोडिंग ऑटो में मौके पर ही तैयार डामर चुपड़ी गिट्टी से गड्ढे भरे जा रहे हैं। गुणवत्तापूर्ण डामर का इस्तेमाल भी नहीं किया जा रहा है। गड्ढों को भरने के बाद रोलर नहीं चलाया जा रहा।

नई सड़कों की क्या गारंटी
निगम ने हाईकोर्ट में कहा है कि अक्टूबर के दूसरे सप्ताह से सड़कों का डामरीकरण शुरू कर दिया जाएगा। इन सड़कों की गुणवत्ता क्या रहेगी और ये कितनी चलेंगी, इसका खुलासा निगम ने नहीं किया है। वर्तमान में स्थिति यह है कि सड़कें गारंटी पीरियड दूर, चार-पांच माह में ही दम तोड़ रही हैं।

यहां की सड़कें खराब
दमोहनाका से आईटीआई रोड
इंदिरा मार्केट से घमापुर
गोरखपुर से बंदरिया तिराहा
मिलौनीगंज मार्ग
अंधेरा पुल से कांचघर रोड
मालवीय चौक से लार्डगंज
रानीताल से यादव कॉलोनी
मालवीय चौक से गोलबाजार
राइट टाउन स्टेडियम मार्ग
रांझी मेन रोड
रानीताल से मदन महल स्टेशन
बड़ा पत्थर से सुभाष नगर
एमआर फोर रोड
अधारताल से शोभापुर

ये भी पढ़ें

image