
Platform tickets price hike
जबलपुर। मुख्य और मदनमहल स्टेशन में यात्री को छोडऩे और रिसीव करने परिजन और परिचित अब प्लेटफॉर्म तक जा सकेंगे। लेकिन इसके लिए उन्हें प्रति टिकट ₹50 प्लेटफार्म टिकट की कीमत चुकाना होगा रेलवे ने लॉकडाउन के बाद से प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री पर लगाई गई रोक वापस ले ली है। पश्चिम मध्य रेल की स्वीकृति प्राप्त होने के बाद गुरुवार से जबलपुर रेल मंडल के सभी रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की खिड़की खोल दी गइ है। अब यात्री को लेने एवं छोडऩे के लिए लोग प्लेटफॉर्म टिकट लेकर स्टेशन के अंदर प्रवेश कर सकेंगे। बताया जा रहा है कि कोरोना काल में स्टेशन में भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से जबलपुर में प्लेटफॉर्म टिकट की दर ज्यादा रखी गई है. लोगों का कहना है कि थोड़ी दूरी की ट्रेन टिकट इससे सस्ती पड़ती है।
रेलवे ने खोले प्लेटफॉर्म टिकट के काउंटर, जबलपुर और मदन महल स्टेशन की सबसे ज्यादा दर
जबलपुर रेल मंडल के सभी स्टेशन मैं गुरुवार से प्लेटफार्म टिकट बेचना शुरू
प्लेटफॉर्म टिकट की दर - स्टेशन
50 रुपए- जबलपुर जंक्शन, मदनहल
30 रुपए- कटनी जंक्शन, कटनी-मुड़वारा, नरसिंहपुर, पिपरिया, सतना, मैहर, रीवा, दमोह, सागर
10 रुपए- रेल मंडल के अन्य स्टेशन
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्वरंजन के अनुसार 4 मार्च से प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री प्रारंभ कर दी गइ है। जबलपुर जंक्शन और मदन महल स्टेशन पर 50 रुपए प्रति टिकट की दर से प्लेटफॉर्म टिकट का विक्रय होगा। सीनियर डीसीएम ने आम यात्रियों से कोविड-19 प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए प्लेटफॉर्म टिकट लेकर ही स्टेश्न के अंदर प्रवेश करने के लिए कहा है।
Updated on:
05 Mar 2021 02:12 pm
Published on:
05 Mar 2021 01:59 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
