
MURDER NEWS: मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक युवक की हत्या की गुत्थी जब पुलिस ने सुलझाई तो चौंका देने वाला सच सामने आया। मामला जबलपुर के कटंगी थाना इलाके का है जहां 9 अक्टूबर को तालाब में 20 साल के अरुण लोधी नाम के युवक की लाश मिली थी। अरुण एक अक्टूबर की रात से लापता था और परिजन व पुलिस उसकी लगातार तलाश कर रहे थे। अरुण की हत्या करने वाला आरोपी महज 19 साल का है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
कटंगी के थूहा पड़रिया गांव का रहने वाला 20 साल का अरुण लोधी 1 अक्टूबर की रात को लापता हो गया था। परिजन ने उसकी हर जगह तलाश की और जब कहीं पता नहीं चला तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस भी लगातार अरूण की तलाश में जुटी हुई थी तभी 8 दिन बाद 9 अक्टूबर को अरुण की लाश तालाब में मिली। एक अक्टूबर की रात से ही अरुण का मोबाइल भी बंद जा रहा था इसलिए पुलिस को उसकी लोकेशन नहीं मिल पा रही थी।
अरुण की लाश मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच तेज की और जब उसकी कॉल हिस्ट्री निकाली तो गांव के ही आनंद सिंह नाम के युवक के साथ आखिरी बार बात होना सामने आया। आनंद के मोबाइल की लोकेशन भी उसी जगह की मिली जहां पर अरुण का मोबाइल बंद हुआ था। आनंद वही युवक था जो अरुण का दोस्त बनकर 8 दिनों से पुलिस व परिजन के साथ अरुण की तलाश में जुटा हुआ था। पुलिस ने आनंद को पकड़कर सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया और वारदात की चौंका देने वाली वजह बताई।
आरोपी आनंद ने पुलिस को बताया कि अरुण लोधी उसकी बहन पर बुरी नजर रखता था। वो बहन का पीछा करता था जब इस बात का पता उसे चला तो उसने अरुण को मारने की प्लानिंग की। पहले उसने अरुण को अपना दोस्त बनाया और फिर 1 अक्टूबर को रात को फ्री फायर गेम खेलने के बहाने बुलाया। करीब आधे घंटे गेम खेलने के बाद दोनों तालाब के पास गए जहां अंधेरे में आनंद ने अरुण के सिर पर लोहे के पाने से वार किया और उसे तालाब में फेंक दिया था। पुलिस ने आरोपी आनंद सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।
Updated on:
15 Oct 2024 10:01 pm
Published on:
15 Oct 2024 10:00 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
