15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छात्रों को मिलेगा अब शिक्षा के साथ रोजगार, खोले जाएगें ट्रेनिंग सेंटर

पीएम एक्सीलेंस कॉलेज में अब शिक्षा के साथ मिलेगा रोजगार। मिलेंगी दो करोड़ रुपये की किताब और कम्प्यूटर।

less than 1 minute read
Google source verification

जबलपुर

image

Puja Roy

Mar 21, 2024

pm_excellence_college.png

प्रदेश के कुछ चुनिंदा कॉलेजों में उच्च स्तरीय शिक्षण सुविधा उपलब्ध कराने की महत्वाकांक्षी योजना में जबलपुर के महाकौशल कॉलेज का चयन किया गया है। शासकीय महाकौशल अग्रणी महाविद्यालय को पीएम एक्सीलेंस में शामिल होने के बाद फंड रिलीज कर दिया गया है। जिससे पीएम एक्सीलेंस कॉलेज में 2 करोड़ रूपये से किताबें और कम्प्यूटर खरीदे जाएंगे। इसके अलावा बॉयज एंड गर्ल्स हॉस्टल के लिए 3.47 करोड़ की अतिरिक्त फंडिंग की गई है। लगभग 8 करोड़ रुपये अलग-अलग क्षेत्रों में खर्च किए जाएंगे।

उच्च स्तरीय शिक्षण उपलब्ध कराने की योजना
महाकौशल कॉलेज में अब कला औऱ वाणिज्य के अलवा भी अन्य विभाग के छात्रों को भी पढ़ाई का मौका मिल सकेगा। जबलपुर के साथ ही सभी सातों कॉलेजों के लिए राशि जारी कर दी गई है। आने वाले दिनों में इन कॉलेजों में पढ़ाई की सुविधाओं को बढ़ाने के बाद सभी स्ट्रीम की पढ़ाई कराई जाएगी।


पीएम कॉलेज आफ एक्सीलेंस में सभी स्टूडेंट्स के लिए स्मार्ट क्लास, स्पोर्ट्स फैसिलिटी की सुविधा भी रहेगी। जानकारों का कहना है कि इसके अलावा व्यावसायिक शिक्षा, व्यक्तित्व विकास, योग, संगीत सहित अलग अलग विषयों को शुरू किया जाएगा। मेन फोकस छात्रों को शिक्षा के साथ रोजगार से जोड़ने का होगा। जिसके लिए ट्रेनिंग सेंटर खोले जाएंगे और प्रशिक्षण दिया जाएगा।


महाकौशल कॉलेज प्रदेश के सबसे पुराने कॉलेजों में हैं। 1836 में रॉबर्टसन कॉलेज के रूप में इसे स्थापित किया गया था।1947 में इसका नाम बदलकर "महाकोशल कॉलेज" कर दिया गया था।यहां से पढकऱ कई शख्सियत निकली हैं जिसमें ओशो रजनीश से लेकर नेता, अभिनेता तक शामिल हैं। वर्तमान में करीब चार हजार छात्र अध्ययनरत हैं।1947 में इसका नाम बदलकर "महाकोशल कॉलेज" कर दिया