
पिता की तेरहवीं पर बेटे ने किया ऐसा काम, प्रधानमंत्री मोदी भी हुए हैरान
कटनी। दहेज मुक्त शादी कर युवाओं को कुप्रथा के खिलाफ लडऩे का संदेश देनी वाली बेटी व दादा की मौत पर तेरहवीं पर घर आए लोगों से पेड़ लगवाकर प्रकृति संतुलन को बढ़ावा देने और गांव को आदर्श बनाने में अहम् भूमिका निभाने वाले उनके पिता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सम्मानित करेंगे।
हर समय समाज को जागरूक कर रोल मॉडल बनी बेटी व पिता को यह सम्मान 16 जुलाई को विज्ञान भवन नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में दिया जाएगा। दूसरी तरफ सम्मान कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी लोग अपने-अपने गांव की मिट्टी लेकर जाएंगे। पीएम मोदी उसी मिट्टी पर पेड़ लगाकर एकता का संदेश देंगे।
news fact-
समाज के लिए रोल मॉडल बने पिता और पुत्री को सम्मानित करेंगे पीएम मोदी
दहेज मुक्त शादी कर बेटी ने कुप्रथा को बंद करने का दिया संदेश
दादा की मौत पर तेरहवीं में घर आए लोगों से लगवाए पौधे
जिले के बड़वारा तहसील के तहत आने वाले विलायतकला गांव के एक छोटे से किसान परिवार में जन्में वीरेंद्र तिवारी ने बताया कि सालभर पहले पिता रामचरण तिवारी की मौत हो गई थी। पूरा परिवार शोक में डूबा था। इसी बीच उन्होंने पिता की मौत पर शोक करने की बजाय उनकी याद में पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने पेड़ लगाने का निर्णय लिया। उन्होंने बताया कि जब तक आदमी जिंदा रहता है तभी तक लोग उसको याद रखते है। मरने के बाद सभी इंसान को भूल जाते हैं लेकिन पेड़ को कोई नहीं भूलता। तेरहवीं के दिन जितने लोगों से भी गांव में पेड़ लगवाए, सभी पेड़ आज भी जीवित हैं। मरने के बाद उनकी आंख किसी का सहारा बने, इसके लिए नेत्रदान कराया।
तिवारी ने बताया कि शादियों का कार्ड छपवाने में लोग हजारों रुपये खर्च कर देते है लेकिन उसका कोई मतलब नहीं निकलता। सरकार आधार कार्ड बनवाने पर जोर दे रही है इसलिए बेटी की शादी पर आधार कार्ड की डिजाइन में सबको निमंत्रण दिया। लोग दहेज मुक्त शादी करें, इसके लिए अभियान चलाया।
बेटी विभा (20) भी इसमें मेरी मददगार बनी। बेटी की दहेज मुक्त शादी की। शादी के दौरान प्रदूषण न फैले, इसके लिए प्लास्टिक का उपयोग नहीं किया। मंडप पर कागज की तख्तियों पर प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के स्लोगन लगवाए। ताकि कार्यक्रम में शामिल होने आए लोगों को कुछ सीख मिले। किसान तिवारी ने बताया कि समाज के अच्छे कार्य करने वालों का सर्वे हुआ। डालमिया गु्रप के वाईफोर डी ऑफ फाउंडेशन द्वारा किए गए सर्वे में मप्र से मुझे व बेटी विभा तिवारी का चयन हुआ। इधर, पीएम मोदी से सम्मान की बात सुन परिवार वाले भी काफी खुश हैं।
Published on:
15 Jul 2018 12:52 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
