
फाइल फोटो
जबलपुर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 29 फरवरी को जबलपुर एयरपोर्ट पर तैयार नई टर्मिनल बिल्डिंग और रनवे का वर्चुअली लोकार्पण करेंगे। यह जानकारी कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि नए रनवे पर विमानों की नाइट लैंडिंग भी हो सकेगी। नए रनवे पर बोइंग समेत नियोस विमान भी आसानी से उतर सकेंगे। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने जनवरी के पहले सप्ताह में नई टर्मिनल बिल्डिंग में शिफ्टिंग शुरू कर दी थी। विमान कम्पनियों के साथ सभी विभागों ने अपने ऑफिस को यहां शिफ्ट कर लिया है।
एयरोब्रिज भी तैयार
नया टर्मिनल आत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। इसमें ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर हैं। फर्स्ट फ्लोर पर इंडोनेशिया से आए एयरोब्रिज इंस्टॉल किए गए हैं। यह फ्लायर्स को सीधे टर्मिनल से विमान तक पहुंचा देंगे। ग्राउंड फ्लोर से फ्लायर्स बस के जरिए विमान तक पहुंचेंगे। नए टर्मिनल में विमान तक पहुंचने के लिए छह से आठ काउंटर्स से गुजरना होगा।
अलग से होगा चेकिंग काउंटर
नए टर्मिनल में चैकइन करने के बाद सबसे पहले फ्लायर्स को बोर्डिंग पास लेना होगा। यहां से उनका लगैज वेट और स्कैन होकर विमान तक जाएगा। फ्लायर्स की जांच के लिए अलग से काउंटर बनाया गया है। यहां अत्याधुनिक मशीनें हैं। सीआईएसएफ के जवानों को भी तैनात किया गया है।
Published on:
23 Feb 2024 11:25 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
