
pm modi
जबलपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को जबलपुर आए। वे सुबह करीब सवा ११ बजे डुमना एयरपोर्ट आए और यहां कुछ देर रुकने के बाद हेलीकाप्टर से मंडला के लिए रवाना हो गए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंडला जिले के रामनगर में पंचायती राज दिवस और आदि महोत्सव में शिरकत करेंगे। मंडला में पंचायती राज दिवस और आदि महोत्सव में शामिल होने के बाद पीएम मोदी फिर जबलपुर आएंगे। वे मंडला से हेलीकाप्टर से डुमना एयरपोर्ट आएंगे और कलेक्टरों से चर्चा करेंगे। कलेक्टर्स की मीटिंग के बाद वापस प्रधानमंत्री दिल्ली रवाना हो जाएंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सुबह करीब १० बजे दिल्ली से रवाना हुए। वे विमान से जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पहुंचेें। यहां से हेलिकॉप्टर से मंडला के लिए रवाना हो गए। डुमना एयरपोर्ट पर भाजपा से जुड़े वरिष्ठ पदाधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। वे यहां करीब १० मिनट तक रुके। पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए एयरपोर्ट पर तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। करीब एक किमी पहले से डुमना एयरपोर्ट को सील कर दिया गया था। बताया गया है कि मंडला में दोपहर 12 बजे आयोजित महोत्सव में देशभर की ५० हजार से ज्यादा पंचायतों के प्रतिनिधि हिस्सा लें रहे हैं। कार्यक्रम में केंद्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहेंगे। मंडला में हो रहे इस वृहद कार्यक्रम का ढाई लाख पंचायत क्षेत्रों में सीधा प्रसारण होगा।
दोबारा आएंगे जबलपुर
महोत्सव में शामिल होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां से फिर जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जबलपुर में दोपहर २.१५ बजे पिछड़े जिलों के कलेक्टरों से चर्चा करेंगे। इनमें राजगढ़, दमोह, छतरपुर, खंडवा, विदिशा, गुना, बड़वानी और सिंगरौली शामिल हंै। वे दोपहर २.५५ बजे दिल्ली रवाना होंगे।
सुरक्षा चाक चौबंद
प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए शहर में भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। बस स्टेंड और दोनों रेलवे स्टेशनों पर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। मदनमहल रेलवे स्टेशन पर भी मेटल डिटेक्टर से गुजरने पर ही प्रवेश दिया जा रहा है।
Published on:
24 Apr 2018 11:40 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
