
शहडोल- मंडला जिले के रामनगर में आज प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी आ रहे हैं, जिसे लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं, भारी संख्या में लोग इस कार्यक्रम में पहुंच रहे हैं, सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है, आजादी के बाद पहली बार कोई प्रधानमंत्री मंडला पहुंच रहा है, जिसे लेकर इस आदिवासी बाहुल्य इलाके में और भी उत्साह है।
कार्यक्रम में जाने के लिए रूट चार्ट
अगर आप भी कार्यक्रम में जाना चाह रहे हैं तो रूट चार्ट भी तय है, कई रूट आमजनों के लिए प्रतिबंधित है। प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों और आम जनता के आदि उत्सव स्थल तक पहुंचने के लिए अलग अलग रूट निर्धारित किए गए हैं। मंंडला-रामनगर-डिंडोरी मार्ग प्रशासनिक व्यवस्था के चलते आम जनों के लिए पूर्णंत: प्रतिबंधित रहेगा। पदमी से रामनगर सभा स्थल पहुँचने के लिए सबसे ज्यादा पदमी मार्ग का प्रयोग होगा।
इस मार्ग से मंडला और जबलपुर से आने वाले वाहन रामनगर पहुँच सकेंगे। पदमी मार्ग से कटनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा तथा बालाघाट से आने वाले वाहन भी रामनगर पहुँच सकेंगे।
पदमी में वाहनों के लिए चार पार्किंग प्वाईंट बनाए गए हैं। जिन्हें पी1, पी2, पी3 तथा पी4 नाम दिया गया है। पदमी मार्ग से बाएं मुड़कर रामनगर पहुंचा जा सकेगा। सामान्य वाहन कटरा बायपास से पदमी रोड होते हुए भी रामनगर पहुंच सकते हैं।
कार्यक्रम के दौरान साथ में इन सामानों पर बैन
कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चौक चौबंद है, सुरक्षा में कोई भी चूक ना हो इस पर अधिकारी अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं, और हर जगह सावधानी बरती जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए जिला प्रशासन ने आदि उत्सव स्थल पर पानी की बोतलों को भी पूर्णंत: प्रतिबंधित कर दिया है। सभा में लोगों को पर्स, मोबाईल तथा पानी के पाऊच के अलावा किसी भी प्रकार की सामग्री के साथ प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
प्रधानमंत्री का कार्यक्रम
मंडला जिले के रामनगर में आदि उत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी 24 अप्रैल को सुबह लगभग 9.50 बजे दिल्ली से रवाना होकर सुबह 11 बजे जबलपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जहां से वो 11.15 बजे रवाना होकर तकरीबन 11.50 बजे मंडला हेलीपेड पहुंचेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 12 बजे रामनगर में राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस और आदि महोत्सव कार्यक्रम में भाग लेंगे। मोदी दोपहर 2 बजे मंडला से जबलपुर के लिए प्रस्थान कर दोपहर 2.55 बजे जबलपुर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
Published on:
24 Apr 2018 10:55 am
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
