12 December 2025,

Friday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आजादी के बाद पहली बार इस आदिवासी अंचल में आ रहे हैं प्रधानमंत्री

पढि़ए पूरी खबर...

2 min read
Google source verification
PM is coming to this tribal zone for the first time since

शहडोल - मंडला जिले के रामनगर में प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी 24 अप्रैल मंगलवार को आ रहे हैं, जिसको लेकर तैयारी जोरों पर है। प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी के आने की खबर से ही इस पूरे आदिवासी अंचल में खुशी की लहर है, क्योंकि इस जिले में पहली बार कोई प्रधानमंत्री आ रहा है।

आजादी के बाद पहली बार...
प्रधानमंत्री के आने को लेकर इस आदिवासी बाहुल्य इलाके में उत्साह का माहौल इसलिए भी है, क्योंकि आजादी के बाद पहली बार कोई प्रधानमंत्री इस आदिवासी बाहुल्य इलाके में आ रहा है, मंडला जिले के रामनगर में भारी तादाद में लोगों के जुटने की उम्मीद है, यहां प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी आदि उत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम के व्यवस्थापक भी भारी भीड़ जुटने के अनुमान के साथ ही व्यवस्था कर रहे हैं।

मोदी दूसरी बार आ रहे मंडला
ऐसा नहीं है कि नरेंन्द्र मोदी पहली बार मंडला आ रहे हैं, इससे पहले जब वो प्रधानमंत्री नहीं थे तब वो चुनाव प्रचार के लिए इस आदिवासी बहुल इलाके में आ चुके हैं। और अब एक बार फिर से मंडला आ रहे हैं, लेकिन इस बार चुनाव प्रचार के लिए नहीं, बल्कि बतौर प्रधानमंत्री कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे हैं।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम
प्रधानमंत्री के मंडला आगमन पर तैयारी बड़ी ही तेजी से चल रही है, व्यवस्था में अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि तक लगे हुए हैं, यहां की जनता में भी खासा उत्साह है, कि प्रधानमंत्री उनके जिले में पहली बार पहुंच रहे हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह है। तैयारी में कोई चूक ना हो इस पर अधिकारी पैनी नजर बनाए हुए हैं। आदिवासी अंचल मंडला जिले में प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी आदि उत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे, जिसको देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था बहुत कड़ी कर दी गई है। मंडला से लेकर रामनगर तक इस तरह की सुरक्षा व्यवस्था की गई है, कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता। इसके लिए भारी संख्या में सुरक्षा व्यवस्था देखने वाले अधिकारी मंडला जिले में पिछले कुछ दिन से डेरा डाले हुए हैं।