15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवती ने दी आत्महत्या की चेतावनी तो सक्रिय हुई पुलिस

पुलिस ने दर्ज किया रेप का मामला-दो साल से शारीरिक शोषण करने का आरोप-आरोपी गिरफ्तार

less than 1 minute read
Google source verification
शादी का झांसा देकर दो साल से कर रहा था शारीरिक शोषण

शादी का झांसा देकर दो साल से कर रहा था शारीरिक शोषण

जबलपुर. एक युवती का आरोप है कि एक युवक उसे शादी का झांस दे कर दो साल से उसका शारीरिक शोषण कर रहा था। दोनों के परिवार वाले शादी को तैयार हो गए थे। लेकिन उस युवक ने अचानक शादी करने से इंकार कर दिया। ऐसे में युवती ने खुद ही डायल-100 पर फोन कर जहर खाने की धमकी दी। इसके बाद बरगी पुलिस सक्रिय हुई और आनन-फानन में मौके पर महिला एसआई को भेजा और युवती के बयान के आधार पर पुलिस ने रेप का मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पीड़ित युवती का बहोरीपार गांव निवासी राहुल नाट से प्रेम संबंध चल रहा था। राहुल कंप्यूटर कोर्स कर घर में किराना दुकान चला रहा है। युवती भी स्नातक है। युवती के मुताबिक आरोपी शादी का झांसा देकर दो वर्षों तक लगातार शारीरिक शोषण कर रहा था। अब जबकि दोनों के परिवार वाले शादी को राजी हो गए तो उसने शादी करने से इंकार कर दिया।