
शादी का झांसा देकर दो साल से कर रहा था शारीरिक शोषण
जबलपुर. एक युवती का आरोप है कि एक युवक उसे शादी का झांस दे कर दो साल से उसका शारीरिक शोषण कर रहा था। दोनों के परिवार वाले शादी को तैयार हो गए थे। लेकिन उस युवक ने अचानक शादी करने से इंकार कर दिया। ऐसे में युवती ने खुद ही डायल-100 पर फोन कर जहर खाने की धमकी दी। इसके बाद बरगी पुलिस सक्रिय हुई और आनन-फानन में मौके पर महिला एसआई को भेजा और युवती के बयान के आधार पर पुलिस ने रेप का मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पीड़ित युवती का बहोरीपार गांव निवासी राहुल नाट से प्रेम संबंध चल रहा था। राहुल कंप्यूटर कोर्स कर घर में किराना दुकान चला रहा है। युवती भी स्नातक है। युवती के मुताबिक आरोपी शादी का झांसा देकर दो वर्षों तक लगातार शारीरिक शोषण कर रहा था। अब जबकि दोनों के परिवार वाले शादी को राजी हो गए तो उसने शादी करने से इंकार कर दिया।
Published on:
27 Jan 2021 05:22 pm
बड़ी खबरें
View Allमध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
