मवेशियों को ट्रकों में भरकर शहर सीमा से बाहर पहुंचाने में पुलिस कर्मचारी भी शामिल हैं। वे थोड़े से पैसों के लिए मवेशियों को तस्करों के हाथ सौंप रहे है। आज सुबह निकले मवेशियों से भरे ट्रकों को इनके द्वारा बिना जांच के लिए जाने दिया गया है। इन पर कार्रवाई की जाए, अन्यथा उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। उक्त आरोप लगाते हुए बजरंग दल के दर्जनों कार्यकर्ता गोराबाजार चौकी में धरना दे रहे हैं।