
police mms video viral in mp
जबलपुर. शहर में यातायात नियमों को न मानना फैशन में शामिल हो गया है। आधे से ज्यादा वाहन चालक न तो रेड लाइट पर रुकते हैं और न ही हेलमेट पहनकर वाहन चलाते हैं। वहीं ेजब तब यातायात पुलिस एक्टिव होती है तो उस पर वसूली का आरोप लगा देते हैं। सिग्नल तोडऩा तो यहां आम बात हो चुकी है। कुछ ऐसा ही मामला मंगलवार को सामने आया है। जहां ब्लूम चौक पर मंगलवार सुबह बाइक सवार रेडलाइट जम्प कर आगे बढ़ गया। वहां मौजूद ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने रोका, तो वह पुलिस पर बिफर गया। उसने पुलिस अधिकारियों को अपशब्द कहे। पुलिस बैकफुट पर आ गई और उसे जाने दिया। लेकिन, शाम को मामले का वीडियो वायरल हो गया, तो अधिकारी मामूली तू-तू मैं-मैं होने की बात कहकर मामले से पल्ला झाडऩे लगे।
READ MORE-
यह है मामला - मंगलवार सुबह ट्रैफिक थाने में तैनात सूबेदार मोहन, एसआई एसएल धुर्वे और एएसआई बीडी जावलकर ने ब्लूम चौक पर प्वाइंट लगाया। रेडलाइट जम्प करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही थी। इस दौरान वहां छह से सात लोगों को रोका गया, जो रेडलाइट जम्प कर रहे थे।
इस दौरान रेडलाइट जम्प कर भाग रहे बाइक सवार को पुलिस टीम ने रोका। वाहन रुकते ही वह पुलिस पर बिफर गया। उसने पुलिस अधिकारियों और जवानों से अपशब्द कहे। सूबेदार मोहन ने उसे समझाने का प्रयास किया। वे उसे किनारे ले गए, तो उक्त व्यक्ति ने दोबारा अपशब्द कहे। एसआई और एएसआई से भी वह बिफर गया। इससे वहां हंगामे के हालात बन गए।
41 सेकेंड का वीडियो
वीडियो में पुलिस से विवाद करने वाला साफ तौर पर नजर आ रहा है। पुलिस जवान ने यह वीडियो बनाया, जिसमें जवान बार-बार यह कहता सुनाई दे रहा है कि आपने गाली क्यों दी?
ब्लूम चौक पर रेडलाइट जम्प करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही थी। इस दौरान एक व्यक्ति को रोका गया, जिससे पुलिस की तू-तू मैं-मैं हो गई। बाद में उसे जाने दिया गया।
- हेमंत बरहैया, थाना प्रभारी, ट्रैफिक
Published on:
07 Mar 2018 12:19 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
