
PM housing scheme in bhilwara
जबलपुर. शहर में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 32 हजार आवास बनाने के एक दर्जन से ज्यादा प्रोजेक्ट तैयार किए गए हैं। इनमें 9 सौ करोड़ से ज्यादा के 5 प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया गया है। इन पांच प्रोजेक्ट के तहत 10 हजार से अधिक आवास लोकसभा चुनाव के पहले पूरे करने का टारगेट रखा गया है। सैकड़ों की संख्या में आवासों को विधानसभा चुनाव के पहले पूरा करने की कवायद भी चल रही है। ऊपर से मिले निर्देशों के बाद नगर सरकार व अधिकारी इसमें तेजी भी दिखाने लगे हैं।
निगम बॉन्ड भी इसका हिस्सा
केन्द्र सरकार के निर्देश पर ही नगर निगम जबलपुर ने 125 करोड़ के म्युनिसिपल बॉन्ड जारी करने की कवायद शुरू की थी। पिछले महीने एमआईसी की मुहर लगने के बाद प्रदेश सरकार की मंजूरी के लिए प्रस्ताव भेजा गया था, जिसे पिछले दिनों प्रदेश सरकार की हरीझण्डी भी मिल गई है। निगम 125 करोड़ के जो बॉन्ड जारी करेगा, उनकी योजनाएं भी निर्धारित हैं। 98 करोड़ के बॉन्ड अमृत योजना तथा 27 करोड़ के बॉन्ड पीएम आवास योजना के लिए जारी किए जाएंगे, ताकि योजनाओं को पूरा करने में बाधा खड़ी न हो पाए। शहर में एक दर्जन से ज्यादा स्थान पीएम आवास बनाने के लिए तय कर लिए गए हैं। निगम द्वारा और जगहों के निर्धारण की प्रक्रिया भी पूरी की जा रही है। सन् 2022 तक शहर में पीएम आवास के प्रोजेक्ट को पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कुल 32 हजार आवास बनाने की योजना बनाई जा रही है।
मोहनिया में बनेंगे सबसे पहले
रांझी के मोहनिया में 1632 पीएम आवासों का निर्माण तेजी से कराया जा रहा है। यह प्रोजेक्ट ही सबसे पहले पूरा किया जाएगा। यहां लोगों को आवास उपलब्ध कराने की कवायद भी जल्द प्रारंभ होने वाली है। इसकी प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है। परसवाड़ा में 407 करोड़ की लागत से 3 फेज में 4800, तेवर में 190 करोड़ की लागत से 2 फेज में 2400, भटौली में 612 करोड़ की लागत से 6672 पीएम आवासों का निर्माण भी प्रारंभ हो गया है। कुदवारी में भी तेजी से मकान बन रहे हैं। इन 5 प्रोजेक्ट को लोकसभा चुनाव के पहले पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
यह है स्थिति
स्थान-संख्या-लागत
दुर्गानगर-5136-438 करोड़
उमरिया-4268-375 करोड़
तिलहरी-3648-310 करोड़
लेमागार्डन-960-66 करोड़
किलकारी गार्डन-96-6.72 करोड़
सर्वोदय नगर-432 -30.61 करोड़
आगामी लोकसभा चुनाव के पहले पीएम आवास के पांच प्रोजेक्ट का काम हर हाल में पूरा कर लिया जाएगा। मोहनिया में सबसे पहले पीएम आवास बनकर तैयार हो जाएंगे। कुदवारी, तेवर, परसवाड़ा व भटौली में पीएम आवासों का निर्माण शुरू कर दिया गया है।
नवीन रिछारिया, योजना प्रभारी, नगर निगम
Published on:
09 May 2018 06:06 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
