
RDVV : डिग्री कोर्स में सीटें फुल, प्रोफेशनल्स सब्जेक्ट को नहीं मिल रहे छात्र
जबलपुर। नए शिक्षण सत्र २०१८-१९ में कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में ट्रेडिशनल के साथ प्रोफेशनल डिग्री कोर्स भी शुरू होंगे। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा तैयार किए गए मसौदे को सेंट्रल स्टडी बोर्ड की अनुशंसा के बाद रादुविवि प्रशासन ने इन कोर्सेस को कॉलेजों में लागू करने की अनुमति दे दी है। विवि प्रशासन ने इस सम्बंध में कॉलेजों से प्रस्ताव भी मांगे हैं। कॉलेजों में प्रोफेशनल डिग्री कोर्स शुरू होने से रोजगार के अवसर भी बढ़ेंंगे।
सिलेबस तैयार, अंकों का निर्धारण भी
सूत्रों के अनुसार यूजी पाठ्यक्रमों के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने ३५ विषयों का पाठ्यक्रम तैयार किया है। इसमें दो दर्जन प्रोफेशनन कोर्स भी शामिल हैं। थ्योरी और प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए अंकों का भी निर्धारण कर लिया गया है। आगामी शिक्षण सत्र में कॉलेजों और विवि में नए कोर्स शुरू होंगे। इससे जहां कॉलेजों में नई नियुक्तियां होंगी, वहीं छात्रों की संख्या भी बढ़ेगी।
ऐसे तैयार किया कॉम्बीनेशन
स्नातक स्तर के लिए तैयार किए गए नवीन कोर्स में एप्लाइड साइकोलॉजी को बीए के साथ जोड़ा गया है। बीए के साथ जर्नलिज्म को जोड़कर तीन वर्षीय पाठ्क्रम शुरू किया जाएगा। बीकॉम के साथ टूर एंड ट्रैवल मैनेजमेंट, एडवरटाइजिंग सेल्स प्रमोशन एंड मैनेजमेंट की शुरुआत हो रही है। बीए होम साइंस, बीए योगा, बीएससी स्वाइल कंजरवेशन एंड वाटर मैनेजमेंट, क्लीनिकल न्यूट्रीशन एंड डायटेटिक्स के साथ एरोबिक्स, वेद, ज्योतिष , सैन्य विज्ञान आदि कोर्स शामिल किए गए हैं।
कॉलेजों में होगी नियुक्ति
नए पाठ्यक्रमों के संचालन के लिए कॉलेजों को स्टाफ की नियुक्ति करनी होगी या प्रायोगिक रूप से जनभागीदारी समिति के माध्यम से अतिथि प्राध्यापकों की नियुक्ति की जाएगी। विवि प्रशासन ने कॉलेजों को कोर्स संचालन के लिए निर्देश जारी करने के साथ ही उनकी आवश्यकताओं की भी जानकारी मांगी है।
इनका कहना है
विवि समन्वय समिति की मीटिंग में नए प्रोफेशनल पाठयक्रमों का मसौदा तैयार किया गया था। कोर्स जनउपयोगी और रोजगारपरक होने से रोजगार के ज्यादा अवसर सृजित होंगे।
डॉ. बी. भारती, रजिस्ट्रार, रादुविवि
Published on:
04 Jan 2018 05:40 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
