
Handball Competition: rdvv won All India Handball Competition
जबलपुर। शनिवार को टीम इंडिया की टी-२० में हार से उपजी निराशा को जबलपुर के जांबांजों ने काफी हद तक कम कर दिया। अखिल भारतीय अंतरक्षेत्रीय विश्वविद्यालयीन पुरुष हैंडबॉल प्रतियोगिता पहली बार जीतकर मेजबान रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय ने इतिहास रच दिया। शारीरिक शिक्षण विभाग के खेल परिसर में शनिवार को फाइनल स्पर्धा में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय की टीम ने पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ को ३३-२४ अंकों से हराया। रादुविवि की स्थापना के बाद यह पहली जीत है, जब इस खेल में अखिल भारतीय स्तर पर चैम्पियन बनी है। इससे पहले १९९०-९१ में दक्षिण-पश्चिम क्षेत्रीय अंतर विश्वविद्यालयीन और कुछ दिन पहले जबलपुर में हुई पश्चिम क्षेत्र की प्रतियोगिता में भी चैम्पियन रहा।
जीते सभी मैच
अखिल भारतीय अंतर क्षेत्रीय विश्वविद्यालयीन हैंडबॉल प्रतियोगिता रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय की टीम फाइनल सहित सभी लीग मैच में विजयी रही। फाइनल मैच में विरोधी पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ पर टीम के खिलाड़ी हावी रहे। शुरूआत से उन्होंने आक्रामक खेल की रणनीति अपनाई। पहले हाफ में टीम का स्कोर २१-१३ था, जबकि दूसरे हाफ में टीम ने १२ गोल किए।
राहुल ने दागे १३ गोल
शारीरिक शिक्षण विभाग के खेल परिसर में हुए मुकाबले में रादुविवि की तरफ से राहुल ने सर्वाधिक १३ गोल दागे। अमर ७, गुरुदीप ६, अक्षय ४ एवं गुंजन ने एक गोल किया। अंत में टीम ने ३३-२४ अंकों से जीत हासिल की। विजेता एवं उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक जयदीप प्रसाद, कार्यक्रम अध्यक्ष रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. कपिल देव मिश्र, विशिष्ट अतिथि सम्मति प्रकाश सैनी एवं कुलसचिव डॉ. बी. भारती ने पुरस्कृत किया।
कई सालों बाद मिली उपलब्धि
रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय की टीम ने अखिल भारतीय अंतर क्षेत्रीय विश्वविद्यालयीन प्रतियोगिता में १६ वर्ष बाद किसी टीम गेम में खिताब जीता है। वर्ष १९९०-९१ में विश्वविद्यालय की महिला खो-खो का खिताब जीता था। इसी साल दक्षिण पश्चिम अंतर विश्वविद्यालयीन हैंडबॉल प्रतियोगिता में पुरुष टीम ने विजय प्राप्त की। खास बात यह रही कि अखिल भारतीय हैंडबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच के दौरान इस टीम के सदस्य रहे तेजवंत सिंह, अनिल सिंह, धनंजय कुमार, जगदीश चौहान, समीर चौकसे एवं शैवाल नायक के अलावा कोच एचएस ढिल्लो भी मौजूद रहे। उन्होंने मैदान में बैठकर मौजूदा खिलाडि़यों का हौसला बढ़ाया।
Published on:
05 Nov 2017 08:34 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
