12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नर्मदा से जलापूर्ति तो शुरू नहीं हुई, सड़क-फुटपाथ खोद डाले

अमृत योजना के तहत 149 करोड़ रुपए का है प्रोजेक्ट

less than 1 minute read
Google source verification
amrit yojana

amrit yojana

जबलपुर. नर्मदा जल की आपूर्ति के लिए पाइप लाइन बिछाने सड़क, फु टपाथ खोद दिया गया। फिलहाल जलापूर्ति तो शुरू नहीं हुई। छह महीने से शिव नगर से लेकर शहर के कई इलाकों में मलबा का ढेर लगा है। बरसात में कीचड़ होने से लोगों की समस्या बढ़ गई है। आसपास के रहवासियों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन जिम्मेदारों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है।
प्रोजेक्ट की शर्तों में स्पष्ट प्रावधान
अमृत योजना के 149 करोड़ के प्रोजेक्ट में स्पष्ट प्रावधान है कि पानी की पाइप लाइन बिछाने के बाद रीस्टोलेशन का काम भी व्यवस्थित ढंग से किया जाए, लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है।प्रोजेक्ट के तहत अप्रैल 2020 में नई टंकियों से जलापूर्ति शुरू करने का लक्ष्य था। जबकि, अभी तक ऐसा नहीं हो सका है। इसका कारण निगम जल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि लॉकडाउन में लगभग तीन महीने काम प्रभावित हुआ था। योजना की समीक्षा कर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने निर्देशित किया है कि जिन इलाकों में टंकियों के निर्माण के साथ ही राइजिंग लाइन व व सप्लाई लाइन बिछाने का काम पूरा हो गया है उनमें चरणबद्ध तरीके से जलापूर्ति शुरू की जाए। इसके बाद जुलाई में 7 टंकियों से जलापूर्ति शुरू करने का निर्णय लिया गया है। सम्भागायुक्त व प्रशासक नगर निगम महेशचंद्र चौधरी के अनुसार अमृत योजना की समीक्षा की है। जिन इलाकों में टंकी निर्माण के साथ ही राइजिंग व सप्लाई लाइन बिछाने का काम पूरा हो चुका है। वहां चरणबद्ध तरीके से जलापूर्ति शुरू करने निर्देशित किया है। पाइन लाइन बिछाने के बाद जहां भी रीस्टोलेशन का काम अधूरा छोड़ा गया है, निगम के अधिकारियों को निर्देशित करेंगे कि काम पूरा कराएं, जिससे लोगों को असुविधा न हो।