
PSC exam success tips
जबलपुर। एमपी-पीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट को अक्सर एक बात बहुत ही परेशान करती है कि वह क्या पढ़ें और क्या ना पढ़ें। पत्रिका उनकी इसी परेशानी को हल करने का एक प्रयास कर रहा है। अपने विशेष एजुकेशन कैम्पेन के जरिए। जहां हम रोजाना कुछ मेंटर्स, एक्सपट्र्स और चयनित अभ्यर्थियों से आपको मिलवा रहे हैं। एक्सपर्ट्स आपको बता रहे हैं कि परीक्षा के लिए बाकी बचे ३० दिनों के दौरान क्या प्रिपरेशन स्ट्रेटेजी अपनाई जाए, जिससे प्रारंभिक परीक्षा को आसानी से क्रैक किया जा सके। इस सीरीज में मिलिए राज्य सेवा परीक्षा-2017 की स्टेट टॉपर संपदा सराफ से। संपदा ने एस्पिरेंट्स के लिए विशेष स्ट्रेटेजी बताई है। जिसे अपनाकर वे पीएससी प्रीलिम्स एग्जाम क्रैक कर सकेंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि तैयारी के दौरान स्टूडेंट को क्या डे शेडयूल अपनाना चाहिए। शेड्यूल एेसा हो जिससे ना तो उनकी हेल्थ पर कोई बुरा असर पड़ें और न ही तैयारी में कोई कमी रह जाए।
ये संपदा का स्ट्रेस मैनेजमेंट
परीक्षा के तनाव को दूर करने के लिए भी संपदा ने कुछ खास टिप्स दिए हैं। जिसके चलते स्टडी स्टे्रस को आसानी से बस्र्ट किया जा सकता है। अगर आप भी वर्ष 2018 में आयोजित हो रही राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा देने जा रहे हैं तो संपदा का यह खास वीडियो आपके बहुत काम का है। इसके जरिए आप अपनी तैयारी का लेवल चेक कर सकते हैं, और यदि कुछ छूट रहा है तो उसे भी समय रहते तैयार कर सकते हैं।
फोकस स्टडी के सब्जेक्ट्स
संपदा के अनुसार जिन सब्जेक्ट्स पर ज्यादा फोकस करने की जरूरत है। स्टूडेंट्स केवल उस पर ही ध्यान दें। किसी दूसरे की नकल करने की जगह अपनी बनाई स्ट्रेटेजी पर स्थिर रहें। केवल काम की चीजों को ध्यान से सुनें और समझें। यह आपके लिए मैजिकल चेंज का काम कर सकता है।
मन को रखें एकाग्र
संपदा ने कहा कि परीक्षा शब्द ही मन में खलबली मचा देता है। सबसे अहम बात है कि इससे विचलित नहीं हों। अब समय कम बचा है इसलिए और भी अधिक एकाग्र होकर सब्जेक्ट्स पर फोकस करें। संपदा का मानना है कि हम जितना कूल रहेंगे। मन को जितना एकाग्र रखेंगे, उतनी ही हमारी सफलता की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। देखें संपदा के सफलता के मंत्र के खास वीडियो -
Updated on:
16 Jan 2018 09:42 pm
Published on:
16 Jan 2018 09:27 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
