script#Agriculture नकली खाद गोदाम पर छापा, मार्बल पाउडर और नमक मिलकर बना रहे थे ब्रांडेड खाद- देखें वीडियो | #raid : branded fertilizer making from marble powder and salt | Patrika News
जबलपुर

#Agriculture नकली खाद गोदाम पर छापा, मार्बल पाउडर और नमक मिलकर बना रहे थे ब्रांडेड खाद- देखें वीडियो

#Agriculture नकली खाद गोदाम पर छापा, मार्बल पाउडर और नमक मिलकर बना रहे थे ब्रांडेड खाद
 

जबलपुरAug 05, 2023 / 11:39 am

Lalit kostha

#raid : branded fertilizer

#raid : branded fertilizer

जबलपुर. मार्बल पाउडर और नमक से खाद बनाने के कारखाने का भांडाफोड कृषि विभाग ने किया है। कंदराखेड़ा पनागर के एक गोदाम में शुक्रवार को कुछ लोग नामी कंपनियों के पैकेट में नकली कीटनाशक और बीज की पैकिंग करते हुए पकडे़ गए। इस काम में इस्तेमाल की जा रही मशीनों को जब्त कर लिया गया।

नामी कंपनियों के पैकेट में कीटनाशक और बीज की पैकिंग
मार्बल पाउडर और नमक से बन रही थी नकली खाद, छापे से खुलासा

मामले में मयंक खत्री के विरुद्ध पनागर थाने में किसान कल्याण और कृषि विभाग की ओर से पनागर में पदस्थ वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी पंकज शर्मा ने एफआइआर दर्ज कराई है। पुलिस ने धारा 417 एवं 420, अत्यावश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3 और 7 तथा उर्वरक गुण नियंत्रण आदेश 1985 की धारा 7, 12 और 19 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।

 

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8n0ty2

पाटन बायपास के पास पर वाहन रोका

संयुक्त संचालक किसान कल्याण तथा कृषि केएस नेताम ने बताया कि नकली बीज एवं कीटनाशक बीज बेचे जाने की सूचना पर अनुविभागीय कृषि अधिकारी पाटन डॉ. इंदिरा त्रिपाठी के साथ जांच दल ने पाटन बायपास के पास वाहन एमपी 20 बीए-5561 को रोक कर तलाशी ली, तो उसमें विभिन्न कंपनी के बीज एवं कीटनाशक मिले। ड्राइवर ने बताया कि वाहन में रखा बीज एवं कीटनाशक कंदराखेड़ा के गोदाम से लेकर आया है। ड्राइवर से पूछताछ के बाद जांच दल ने आगे कार्रवाई की।

 

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8n0tcx

मयंक खत्री का है गोदाम

जांच दल ड्राइवर के साथ कंदराखेड़ा स्थित गोदाम पहुंचा, तो वहां नामी कंपनियों के बीज एवं कीटनाशक के खाली रैपर तथा पैकिंग में इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री एवं उपकरण मिल। नेताम ने बताया कि पूछताछ के दौरान ड्रायवर ने गोदाम संचालक का नाम मयंक खत्री बताया। मौके पर परियोजना संचालक आत्मा डॉ. एसके निगम भी पहुंचे। कार्यवाही में प्रतिभा गौर, कीर्ति वर्मा, आराधना सिंह, स्वाति राय, रश्मि परसाई, पंकज शर्मा, पूजा पासी शामिल थीं।

Hindi News / Jabalpur / #Agriculture नकली खाद गोदाम पर छापा, मार्बल पाउडर और नमक मिलकर बना रहे थे ब्रांडेड खाद- देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो