
railway passengers
जबलपुर. जबलपुर-गोंदिया के बीच 238 किलोमीटर लम्बे रेल मार्ग के दोहरीकरण के लिए फाइनल लोकेशन सर्वे को रेलवे बोर्ड ने मंजूरी दे दी है। इसके लिए चार करोड़ 77 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। सर्वे रिपोर्ट तैयार होने के बाद कार्य एजेंसी नियुक्त की जाएगी। रेल लाइन के दोहरीकरण से मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के आदिवासी इलाकों में बेहतर कनेक्टिविटी उपलब्ध होगी। रेलवे बोर्ड के ज्वाइंट डायरेक्टर अभिषेक जागवत ने साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे को इससे अवगत कराया है। इसके अलावा तलाईपल्ली माइंस और पेल्मा माइंस से बरगढ़ स्टेशन के बीच नई रेल लाइन के सर्वे की बात भी कही गई है।
सर्वे के बाद जारी होगा बजट
सर्वे रिपोर्ट आने के बाद अगले आम बजट में जबलपुर-गोंदिया रेल लाइन के दोहरीकरण के लिए अलग से बजट स्वीकृत होगा। सर्वे को मंजूरी मिलने को आगामी चुनावों से भी जोड़ा जा रहा है।
सिंगल लाइन में 20 साल लगे
दक्षिण पूर्व मध्य रेल के तहत जबलपुर-गोंदिया ब्रॉडगेज नई लाइन का काम बेहद धीमी गति से हुआ। सिंगल लाइन बिछाने में 20 साल लगे। इस रूट पर ट्रेन चलने से उत्तर से दक्षिण की दूरी कम हो गई। लम्बी दूरी की ट्रेनों के लिए लम्बे समय से इसके दोहरीकरण की आवश्यकता महसूस की जा रही है।
Published on:
03 Jun 2023 10:47 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
