
एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह
जबलपुर. MP के पूर्व CM के एक ट्वीट पर झुका रेल प्रशासन। बता दें कि रेलवे ने प्लेटफार्म टिकट की कीमत में जबरदस्त इजाफा कर दिया था। इस पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा था कि, "# अच्छे दिन"। सिंह का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। अच्छा खासा हंगामा मचा। इसके बाद रेल प्रशासन बैकफुट पर चला गया।
बता दें कि रेल प्रशासन ने जबलपुर रेल मंडल के तहत आने वाले स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट की कीमत 50 रुपये कर दी थी। प्लेटफार्म टिकट की नई दर जबलपुर, मदन महल, कटनी, कटनी मुड़वारा, मैहर, सतना, रीवा, सागर, दमोह, नरसिंहपुर, पिपरिया स्टेशनों में से जबलपुर और मदन महल में प्लेटफॉर्म टिकट की दर 50 रुपये कर दी गई थी, जबकि दूसरे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की दर 30 रुपये थी। प्लेटफार्म टिकट दर में वृद्धि को लेकर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के ट्वीट के बाद हुए हंगामे के बाद रेल प्रशासन बैकफुट पर या और इसकी कीमत अब 20 रुपये कर दिया है। यह जानकारी जबलपुर डीआरएम ने ट्वीट कर दी है। जबलपुर डीआरएम ने प्लेटफार्म टिकट की दर में संशोधन वाला ट्वीट 11 सितंबर को किया है जिसमें बताया गया है कि जबलपुर रेलवे मंडल ने सभी प्लेटफॉर्म के टिकट 50 से घटाकर 20 रुपये करने का फैसला किया गया है।
Published on:
12 Sept 2021 01:02 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
